कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को अचानक हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) में खेत में काम कर रहे किसानों के बीच पहुंच गए, उनसे बातचीत की और खेत में धान की रोपाई में उनके साथ शामिल हुए. राहुल गांधी शिमला जा रहे थे, तभी उन्होंने अचानक सोनीपत में किसानों से मिलने का फैसला किया.
Slide Photos
Image
Caption
राहुल गांधी ने किसानों से उनकी समस्याओं और उनकी कमाई के बारे में भी पूछा. राहुल गांधी किसानों के साथ मिलते-जुलते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के मदीना गांव का दौरा किया. राहुल गांधी ने कहा कि वह किसानों के साथ हैं.
Image
Caption
राहुल गांधी ने अचानकर सोनीपत में अपना काफिला रोक दिया. वह खेत में उतर पड़े. उन्होंने किसानों के साथ बातचीत की और उनका हाल जाना राहुल गांधी ने ट्रैक्टर चलाया और धान की फसल रोपने में भी हाथ आजमाया.
Image
Caption
राहुल गांधी ने धान की बुआई में भी हिस्सा लिया. राहुल गांधी व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में धान लगाते नजर आए. उन्होंने कीचड़ में उतरने से भी गुरेज नहीं किया.
Image
Caption
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के गोहाना के मदीना गांव में आज सुबह राहुल गांधी किसानों के साथ खेतों में पहुंचे. उन्होंने धान की रोपाई की, साथ ही किसानों और मजदूरों से बात की, उनका हालचाल पूछा, खेती पर चर्चा की, ट्रैक्टर चलाया, उनकी समस्याएं पूछीं और उनके प्रति जिम्मेदारी निभाने तथा निरंतर समर्थन का संकल्प दोहराया.
Image
Caption
राहुल गांधी से मिलकर किसान बेहद उत्साहित नजर आए. राहुल गांधी भी खेत में उतरकर किसानों का साथ दिया.
Image
Caption
राहुल गांधी महिला किसानों के साथ बातचीत भी नजर आए. राहुल गांधी ने महिला किसानों के साथ नाश्ता भी किया. राहुल गांधी ने उनसे हालचाल भी जाना.
Image
Caption
राहुल गांधी ने महिला किसानों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. वह खेत में बैठकर फोटो खिंचवाते नजर आए.
Image
Caption
राहुल गांधी ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत की जुताई की. राहुल गांधी का किसान वाला अंदाज, जमकर वायरल हो रहा है.