लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के पूर्व अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) बिहार में नए सियासी समीकरणों पर अटकलें लगा रहे हैं. चिराग पासवान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुलाकात में नई राजनीतिक संभावनाएं नजर आ रही हैं. उन्होंने दोनों नेताओं की मुलाकात पर तंज कसा है. एक अरसे बाद चिराग पासवान का बयान चर्चा में है.
Slide Photos
Image
Caption
चिराग पासवान ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से हाल में की मुलाकात के दौरान खुद के सत्ता में बने रहने को लेकर बातचीत की होगी. चिराग पासवान जातिगत जनगणना के मुद्दे पर इस सप्ताह की शुरुआत में कुमार की राजग नेता यादव के साथ बैठक के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
Image
Caption
चिराग पासवान अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान द्वारा बनाई गई पार्टी में अब अलग-थलग खड़े हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई बातचीत पर कटाक्ष करते हुए चिराग पासवान ने पूछा कि बिहार में जातिगत जनगणना के लिए बंद कमरे में कौन सी बात हो रही है या नीतीश कुमार अपनी सहयोगी बीजेपी से एक फिर अलग होकर सत्ता में बने रहने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं?
Image
Caption
बिहार के विधानसभा चुनावों में चिराग पासवान ने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बताया था. अब पीएम मोदी के हनुमान को बिहार की नई सियासी साजिश की भनक लग गई है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई मुलाकात पर हैरानी जाहिर करते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि सीएम कैसे तेजस्वी यादव को इतना वक्त दे सकते हैं.
Image
Caption
चिराग पासवान को हैरानी इस बात की भी है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की इफ्तार पार्टी में शामिल होने नीतीश कुमार खुद पैदल निकल पड़े. यह कहा जाता रहा है कि नीतीश कुमार का नाम जब मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया था तब उन्होंने आरजेडी से किनारा करके बीजेपी से हाथ मिला लिया था. अब चिराग पासवान बिहार में नए सियासी समीकरणों की वापसी देख रहे हैं.
Image
Caption
जातिगत जनगणना की मांग का पूर्ण समर्थन करते हुए चिराग पासवान ने कहा, 'केंद्र पर शासन करने वाली मुख्यमंत्री की सहयोगी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह जातिगत जनगणना नहीं कराएगी, इसलिए यह विश्वास करना कठिन है कि तेजस्वी यादव के साथ उनकी बातचीत इस मुद्दे पर हुई थी.'
Image
Caption
चिराग पासवान को शक है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई मुलाकात जातिगत जनगणना को लेकर नहीं हुई है. उन्होंने साफ कहा है कि नीतीश कुमार कुर्सी पर बने रहने के लिए समझौता करने की कोशिश कर रहे होंगे.
Image
Caption
चिराग पासवान से जब यह पूछा गया कि क्या एक बार फिर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक साथ आ सकते हैं तो उन्होंने कहा कि क्यों नहीं, मुख्यमंत्री की सत्ता की प्यास ने उनके कई राजनीतिक चेहरे को जन्म दिया है. इसकी भी निश्चित रूप से संभावना है.
Image
Caption
चिराग पासवान के बयानों को सच मानें तो ऐसा लग रहा है कि बिहार में नीतीश कुमार नई संभावनाएं तलाश रहे हैं. वह सेफ साइड पर चलना चाह रहे हैं. ऐसी खबरें सामने आई थीं कि नीतीश कुमार की सक्रिय राजनीति से छुट्टी होने वाली है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन्हें राष्ट्रपति बनाना चाहती है. हालांकि ऐसी अटकलें सिर्फ अटकलें ही रहीं. जनता दल (यू) ऐसा करती नजर नहीं आ रही है. नीतीश कुमार इतने सहज भी नहीं हैं कि उनकी मर्जी के खिलाफ विदाई हो जाए. आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व से नजदीकियां जाहिर तौर पर बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाली है.