सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central Vista Avenue) का काम लगभग पूरा हो गया है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 8 सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगे. उसके बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक का हिस्सा अब पूरी तरह से तैयार हो गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत पैदल चलने के रास्ते को ज्यादा चौड़ा बना दिया गया है और लॉन को भी रीडिजाइन किया गया है.
Slide Photos
Image
Caption
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में विजय चौक से इंडिया गेट तक रास्ते को दोनों ओर के हिस्से को नए सिरे डिजाइन किया गया है. इसमें चारों ओर हरियाली वाला लाल ग्रेनाइट युक्त पैदल पथ, वेंडिंग जोन, पार्किंग स्पेस और खाने-पीने के स्टॉल बनाए गए हैं. रास्ते को पार करने के लिए कुछ जगहों पर खास डिजाइन के अंडर पास भी बनाए गए हैं. इसके अलावा, फाउंटेन एरिया को भी साफ सुथरा कर दिया गया है.
Image
Caption
8 सितंबर को उद्घाटन के बाद सेंट्रल विस्टा एवेन्यू को जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इसे लगभग 20 महीने बाद आम जनता के लिए खोला जाएगा. उद्घाटन के दिन आम लोगों को इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक जाने की अनुमति नहीं होगी. पूरे हिस्से को आम जनता के लिए 9 सितंबर से खोल दिया जाएगा. बता दें कि यह प्रोजेक्ट फरवरी 2021 में शुरू किया गया था.
Image
Caption
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का काम देख रहे CPWD ने इस पूरे इलाके में कुल 5 वेंडिंग जोन बनाए हैं जिनमें 40 विक्रेताओं को ही परमिशन दी जाएगी. कोई भी लॉन में या रास्ते में सामान नहीं बेचेगा. आम लोगों को भी लॉन में खाने-पीने की मनाही होगी. इंडिया गेट के पास दो ब्लॉक होंगे और दोनों में आठ-आठ दुकानें होंगे. इन दुकानों में अलग-अलग राज्यों के पकवान बेचे जाएंगे.
Image
Caption
नए सिरे से डिजाइन किए गए इस क्षेत्र में स्मार्ट पोल लगाए गए हैं जिनमें हाई टेक लाइटें और कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को भी अच्छी-खासी संख्या में तैनात किया जाएगा. इसके अलावा, इस बात का भी पूरा ध्यान दिया जाएगा कि लोग गंदगी न फैला पाएं और नियमों का ध्यान रखा जाए.
Image
Caption
रीडेवलपमेंट प्लान के तहत कुल नहर क्षेत्र की 19 एकड़ जमीन पर नए सिरे से काम किया गया है. इन नहरों पर कुल 16 पुल बनाए गए हैं. दो नहरों में नौका विहार की अनुमति होगी .इनमें से एक नहर कृषि भवन के पास और दूसरी वाणिज्य भवन के पास है पूरे क्षेत्र में लाल ग्रेनाइट से बनी 422 बेंच लगाई गई हैं. इसके अलावा, 900 से ज्यादा प्रकाश स्तंभ हैं और 4 पैदल यात्री अंडरपास बनाए गए हैं.
Short Title
Central Vista Avenue हो गया तैयार, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, देखें PHOTOS