शादी के बाद ज्यादातर कपल घूमने के लिए कहीं न कहीं जाना चाहते हैं. अगर आपका बजट कम है, तो ये सस्ते Honeymoon Destination हैं आपके लिए परफेक्ट. ठंड के मौसम में जाने पर सुंदर नज़ारों के साथ अच्छा टाइम बिता सकते हैं. इसके लिए आपको अपना बजट भी नहीं बढ़ाना पड़ेगा.
Slide Photos
Image
Caption
दुनिया के सात अजूबों में से एक है ताजमहल. मोहब्बत की इस निशानी को देखने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट पहुंचते हैं. अगर आपका बजट कम है, तो आगरा घूम सकते हैं. यहां कम पैसों में भी आरामदेह होटल हैं. साथ ही, आगरा पहुंचना भी कोई मुश्किल नहीं है.
Image
Caption
Jaipur यानी पिंक सिटी में वो सब कुछ है जो किसी शहर में होना चाहिए. ऐतिहासिक इमारतों के साथ स्ट्रीट शॉपिंग, राजस्थानी कल्चर और बढ़िया खाने-पीने की जगहें. इसके अलावा, जयपुर में ठहरना भी ज़्यादा महंगा नहीं है.
Image
Caption
मनाली में नजारे किसी फिल्म की सीन की तरह ही वाकई खूबसूरत होते हैं. यहां से पीर पंजाल और धौलाधर रेंज की बर्फ से ढकी पहाड़ियां, हरियाली और छोटे झरने देख सकते हैं. इसके अलावा, कैंपिंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग जैसी सुविधाएं भी यहां हैं.
Image
Caption
शिमला को अंग्रेजों ने यूं ही समर कैपिटल नहीं बनाया था. यह शहर आज भी आकर्षक है. शिमला में ब्रिटिश काल की इमारतें, थिएटरों से लेकर, बढ़िया कैफे, चर्च, मॉल रोड पर शॉपिंग और एडवेंचर का लुत्फ ले सकते हैं.
Image
Caption
मसूरी घूमने-फिरने या हनीमून डेस्टिनेशन के लिए साल के किसी भी मौसम में जा सकते हैं. बरसात में कैंपटी फॉल की खूबसूरती देखते बनती है. ठंड में बर्फबारी दिख सकती है. यहां घूमना-फिरना ठहरना भी ज़्यादा महंगा नहीं है.
Image
Caption
अगर आपको प्रकृति और इतिहास से प्यार है, तो उदयपुर आपके लिए ही है. पहाड़ियों और झीलों के शहर की प्राकृतिक सुंदरता सैलानियों का दिल जीत लेती है. यहां के महल और ऐतिहासिक इमारतों में इतिहास की कई कहानियां देख सकते हैं.
Image
Caption
Panchgani: ब्रिटिश दौर में पंचगनी को समर रिजॉर्ट के तौर पर बसाया गया था. इस छोटे से पहाड़ी शहर में हरियाली, झरने और कई टूरिस्ट स्पॉट हैं. यहां तालाब में बोटिंग का मज़ा ले सकते हैं. कई पुराने कैफे हैं. इस शहर में ठहरना और घूमना-फिरना आपके जेब पर भारी नहीं पड़ेगा.