सन 1951 में जन्मे सीएम नीतीश बिहार में सबसे अधिक दिनों तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकार्ड बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने बिहार में सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का भी रिकार्ड बनाया है. उनकी ही पार्टी के नेता जीतन राम मांझी के कार्यकाल को अगर छोड़ दें तो नीतीश कुमार लगभग 16 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. आइए जानते हैं इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने कौन से दस बड़े फैसले लिए हैं-
Slide Photos
Image
Caption
नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की गद्दी संभालने से पहले बिहार राज्य में अपराध अपने चरम पर था. वहीं सत्ता में आने के बाद सीएम ने राज्य में बढ़ रहे अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए स्पीड ट्रायल की शुरुआत की. उनकी इस पहल से ना केवल अपराधिक मामलों में कमी देखी गई बल्कि लोगों में भी एक अलग साहस देखने को मिला.
Image
Caption
बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूल जाने वाली लड़कियों के लिए साइकिल और पोशाक योजना की शुरुआत की थी. उनकी यह योजना बड़ी संख्या में लड़कियों के स्कूल जाने की वजह बनी और इससे लड़कियों के साक्षरता दर में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई.
Image
Caption
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के रोजगार के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इसके लिए उन्होने महिला पुलिस सिपाही भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण का फैसला किया जिसके बाद महिलाओं को रोजगार भी मिला और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा.
Image
Caption
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई फैसले लिए गए. नीतीश सरकार ने पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण दिया था जिसके चलते महिलाओं के आत्म विश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली थी.
Image
Caption
सीएम नीतीश ने सामाजिक कार्यों को लेकर भी कई अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने बाल विवाह और दहेज प्रथा पर रोक लगाकर बुजुर्ग मां-बाप की सेवा करना अनिवार्य किया जिसके चलते बिहार में एक अलग बदलाव देखने को मिला है.
Image
Caption
राज्य में शराबबंदी के इस फैसले को लेकर आज भी चर्चा होती है. सीएम का यह फैसला ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के लिए एक वरदान बनकर सामने आया था.
Image
Caption
हर घर जल नल योजना को चला कर नीतीश कुमार ने गांव की सूरत बदल दी. उनकी इस योजना की भी काफी ज्यादा तारीफ होती है.
Image
Caption
पर्यावरण को बचाने के लिए नीतीश कुमार ने जल-जीवन और हरियाली योजना शुरू की थी. उनके इस फैसले की सराहना देश और दुनिया में हुई है.
Image
Caption
मुख्यमंत्री नीतीश ने देश में पहली बार सवर्ण आयोग का गठन किया. इसके अलावा महादलित समुदाय के किसी शख्स से 15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहराने के फैसल ने भी नीतीश कुमार को लोकप्रियता दिलाई.
Image
Caption
बिहार कृषि रोडमैप लाने वाला देश का पहला राज्य है. इस वजह से भी राज्य में कृषि के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है.
Short Title
B'day Special: Nitish Kumar के इन दस बड़े फैसलों ने बना दिया उन्हें 'सुशासन बाबू'