दिल्ली के भलस्वा डंपिंग साइट पर कूड़े के ढेर में आग लगी है. आग के धुएं के चलते अब पास के एक स्कूल को बंद करना पड़ गया है. फायर ब्रिगेड का कहना है कि अभी आग बुझाने में और समय लग सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
भलस्वा इलाके में स्थित इस लैंडफिल साइट पर मंगलवार शाम से ही आग लगी है. 40 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, क्योंकि कूड़े की मात्रा बहुत ज्यादा है और वहां पर पानी ले जाना आसान नहीं है.
Image
Caption
एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली के तीनों लैंडफिल साइट को मिलाकर 250 लाख टन से ज़्यादा कचरा पड़ा हुआ है. यही वजह है कि बार-बार आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. पिछले एक महीने में डंपिंग साइट्स पर आग लगने की यह चौथी घटना है.
Image
Caption
40 घंटे से ज़्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी भी कुछ हिस्सों में आग की लपटें देखी जा सकती है. और इसी कारण भलस्वा के ज्ञान सरोवर स्कूल को हालात सामान्य होने तक के लिए बंद कर दिया गया है.
Image
Caption
स्कूल के कम्यूनिटी हेड ने बताया कि स्कूल में बिजली के लिए सोलर पैनल लगाए गए हैं, लेकिन डंपिंग ग्राउंड में आग लगने की वजह से सोलर पैनल ओवरहीटिंग के कारण काम करना बन्द कर दिया है. स्कूल में बिजली नही है.
Image
Caption
यह भी जानकारी सामने आई है कि स्कूल की खिड़कियों में लगे फाइबर के दरवाजे पूरी तरह मेल्ट हो गए हैं. जिसके कारण अब स्कूल बच्चों के लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. यही कारण है कि हालात सामान्य होने तक स्कूल बंद कर दिया है.