बेंगलुरु में बीते रविवार रात से सोमवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी. शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. निचले इलाकों में पानी भरने से घरों में पानी घुस गया, वहीं सड़कें नदी में तब्दील हो गईं.
Slide Photos
Image
Caption
बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही घंटों में शहर के मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए. वाहन रेंगते नजर आए और लोग दफ्तर तक नहीं पहुंच पाए. शहर के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया. खासकर बेलंदूर, एचएसआर लेआउट और व्हाइटफील्ड जैसे इलाकों में हालात बेहद खराब देखने को मिले. बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने ऐसी बारिश वर्षों बाद देखी है.
Image
Caption
सोशल मीडिया पर बेंगलुरु में हुई तेज बारिश के बाद कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने शहर की खराब ड्रेनेज व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
Image
Caption
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बेंगलुरु सहित कर्नाटक के 23 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. चेतावनी के अनुसार, गरज-चमक के साथ तेज बारिश और 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है और पेड़ गिरने की आशंका जताई गई है.
Image
Caption
बारिश के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया. कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति घंटों तक ठप रही. IT कंपनियों और कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति बेहद कम रही. बेंगलुरु मेट्रो और बस सेवाएं भी प्रभावित रहीं, जिससे यात्री परेशान दिखे.
Image
Caption
हर साल मानसून के दौरान बेंगलुरु में ऐसे हालात बन जाते हैं, लेकिन अब लोग थक चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाए कि क्या स्मार्ट सिटी का यही चेहरा है? नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ड्रेनेज सिस्टम को अपग्रेड किया जाए और बारिश से पहले तैयारियां मुकम्मल हों.