अयोध्या के राम मंदिर को लेकर भक्त और श्रद्धालुओं में के मन में लंबे समय से कई सवाल थे. सभी को इंतजार भी है कि आखिर रामलला का गर्भगृह दिखेगा कैसा? इसका एक जवाब हाल ही में सामने आया है. रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
Slide Photos
Image
Caption
इसमें श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रस्तावित गर्भ गृह को दिखाया गया है. बता दें कि मंदिर का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. साल 2024 तक रामलला को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित कर दिया जाएगा.
Image
Caption
रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2024 में मकर संक्राति के अवसर पर रामलला को गर्भगृह में स्थापित किए जाने की योजना है.बताया जा रहा है कि राम मंदिर का प्रदक्षिणा पथ एक किलोमीटर लंबा होगा. अगले कुछ महीने में परकोटा और प्रदक्षिणा पथ का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.
Image
Caption
मंदिर का काम तेज गति से पूरा हो इसके लिए मजदूरों की भी संख्या भी बढ़ा दी गई है. इसकी भव्यता में चार चांद लगाने के लिए बेंगलुरू और राजस्थान से ग्रेनाइट भी मंगवाए गए हैं. पिंक सैंड स्टोन को गर्भगृह और अन्य भागों में लगाया जा रहा है.
Image
Caption
अयोध्या में बन रहा राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार ही आकार ले रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद इसके लिए एक ट्रस्ट गठित की गई है. पहले इस ट्रस्ट के नियम और कायदों को तय किया गया फिर शुरू हुआ राम मंदिर निर्माण कार्य.
Image
Caption
बताया जा रहा है कि रामपथ, जन्मभूमि पथ व भक्तिपथ को विकसित करने का काम भी तेजी से चल रहा है. रामपथ के लिए तीन टीमें सर्वे का कार्य कर रही हैं. भक्तिपथ के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. वहीं जन्मभूमि पथ के निर्माण के लिए भी टेंडर निकाला जा चुका है.