देशभर में इस 'अग्निपथ स्कीम' का विरोध हो रहा है. युवा हो यां राजनीतिक दल सभी इस स्कीन पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. इस स्कीम को लेकर विरोध तेज होता जा रहा है और देशभर के युवाओं का गुस्सा दिख रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
बिहार के जहानाबाद में युवाओं ने ट्रेन को आग लगा दी और बुकिंग ऑफिस तोड़ डाला. बता दें कि इस स्कीम का विरोध हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान हर जगह हो रहा है लेकिन बिहार में सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
Image
Caption
छपरा में भी गुस्साए युवाओं ने टायर जलाए और सड़कों पर इकट्ठे होकर नारेबाजी की. इस योजना के खिलाफ युवा छात्र सड़कों पर उतर आए हैं.
Image
Caption
बिहार में कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ घटनाएं सुनने को मिल रही हैं. 'अग्निपथ योजना' के तहत सिर्फ चार साल आर्मी में सेवा का मौका दिए जाने को लेकर युवाओं में बहुत गुस्सा देखा जा सकता है.
Image
Caption
अग्निपथ योजना के तहत सरकार का प्लान है कि सेनाओं में चार साल के लिए युवाओं की भर्ती की जाए. कम उम्र के युवाओं को 21 साल की उम्र में रिटायर कर दिया जाएगा. भर्ती किए गए जवानों में से सिर्फ 25 प्रतिशत को सेना में रखा जाएगा.
Image
Caption
सरकार के इसी प्लान को लेकर युवाओं में नाराजगी है.बिहार के जहानाबाद और छपरा समेत कई इलाकों में जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है, 'सेना में जाने के लिए हम जीतोड़ मेहनत करते हैं. ट्रेनिंग और छुट्टियों को मिला दें तो कोई सर्विस सिर्फ़ चार साल की कैसे हो सकती है? सिर्फ़ तीन साल की ट्रेनिंग लेकर हम देश की रक्षा कैसे करेंगे? सरकार को यह योजना वापस लेनी ही पड़ेगी?'
Image
Caption
युवाओं के मन में कई सवाल हैं जैसे कि यह केवल चार साल की अवधि क्यों है? चार साल के बाद भविष्य क्या होगा? युवाओं की मांग है कि सरकार इस प्लान को वापस ले और दोबारा उसी तरह भर्तियां करवाई जाएं जैसे कि हमेशा से होती आई हैं.