डीएनए हिंदी: ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइरजेज लिमिटेड (ZEEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पुनीत गोयनका (Punit Goenka) को मुंबई में आयोजित इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (IAA) अवार्ड्स में प्रतिष्ठित 'गेम चेंजर ऑफ द ईयर अवार्ड' से सम्मानित किया गया है.
पुनीत गोयनका को मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के विकास में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. एक साल के भीतर ज़ी ग्रुप को वह नई ऊंचाइयों पर ले गए. ज़ी ग्रुप ने हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
ज़ी ग्रुप के सभी टीमों का आभार जताते हुए पुनीत गोयनका ने कहा, 'यह न केवल एक प्रोत्साहन है, बल्कि एक दृढ़ प्रमाण है कि हम वास्तव में सही कदम उठा रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं. यह जीत ZEE परिवार के हर उस सदस्य की है जिसने सफलता हासिल करने और हमारे सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए काम किया है.'
हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहा ज़ी ग्रुप
ZEE के एमडी और सीईओ के रूप में, पुनीत गोयनका ने एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में शानदार कंटेंट पर जोर दिया है. ग्रुप की वजह से समाज में नए बदलाव भी सामने आए है. कंपनी का प्रदर्शन बेहतर हुआ है और वह ग्रुप को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे हैं.
मीडिया के क्षेत्र में ज़ी ग्रुप ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. उनके मजबूत विजन की वजह से जी ने न केवल एटंरटेनमेंट वर्ल्ड में शानदार प्रदर्शन किया है बल्कि न्यूज के क्षेत्र में भी वैश्विक ऊंचाइयों को छुआ है. पुनीत गोयनका के लीडरशिप की वजह से ZEE ने 190 देशों में मजबूत मौजूदगी दर्ज की है. इंटरनेशनल मार्केट में ज़ी ग्रुप ने बेहतरीन विस्तार किया है. आज ज़ी ग्रुप के 1.3 बिलियन से ज्यादा दर्शक हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IAA लीडरशिप अवार्ड: ज़ी ग्रुप के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका को मिला गेम चेंजर ऑफ द ईयर अवार्ड