विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन की तबीतयत नाजुक है. वह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को अस्पताल में भर्ती हैं. पिछले कई सालों से वे हार्ट से जुड़ी बीमारियों से परेशान हैं. उनकी सलामती की हर तरफ दुआएं हो रही हैं.
कौन थे जाकिर हुसैन
उस्ताद जाकिर हुसैन का का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था. जाकिर हुसैन मशहूर तबला वादक उस्ताद अल्ला रक्खा के बेटे हैं. 12 साल की उम्र से ही जाकिर हुसैन ने संगीत की दुनिया में अपने तबले की आवाज से सबका दिल जीतना शुरू कर दिया था. प्रारंभिक शिक्षा और कॉलेज के बाद जाकिर हुसैन ने कला के क्षेत्र में अपने आप को स्थापित करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें-नहीं रहे तबला वादक Zakir Hussain, 73 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, शोक में डूबा पूरा देश
1973 में उनका पहला एलबम लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड आया था. इसके बाद 1979 से लेकर 2007 तक जाकिर हुसैन विभिन्न अंतरराष्ट्रीय समारोहों और एलबमों में अपने तबले का दम दिखाते रहे. जाकिर हुसैन भारत में तो बहुत ही प्रसिद्ध हैं साथ ही साथ विश्वभर में प्रसिद्ध हैं. उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण सम्मान भी मिल चुका है.
शुरूआती दिनों में किया संघर्ष
शुरुआती दिनों में तबला के उस्ताद जाकिर हुसैन के पास पैसों की कमी थी. उस वक्त वे ट्रेनों के जनरल डिब्बों पर सफर करते थे. जब उन्हें ट्रेन में सीट नहीं मिलती थी तो वे फर्श पर ही अखबार बिछाकर सो जाते थे. जाकिर हुसैन अपनी कला और तबले को सबकुछ मानते ते. वे तबले को अपनी गोद में रखकर सोते थे ताकि किसी व्यक्ति का पार उसपर न पड़ जाए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Zakir Hussain: जानें कौन हैं जाकिर हुसैन? कैसे फर्श पर सोने वाला व्यक्ति बन गया उस्ताद