उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक युवक ने एसएसपी दफ्तर के सामने आत्मदाह की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक वह आग से बुरी तरह झुलस गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आत्मदाह की कोशिश करने वाला युवक गुलफाम बदायूं के नए सराय मोहल्ले का रहने वाला है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 30 दिसंबर को उसका कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. आरोप है कि उन लोगों ने गुलफाम का ई-रिक्शा, मोबाइल और 2200 रुपये छीन लिए. इस मामले में उसने सदर कोतवाली पुलिस में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी
आरोप है कि गुलफाम ने जब इसकी शिकायत सीओ संजीव कुमार से की तो उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी दी. जब उसकी सुनवाई कहीं नहीं हुई तो बुधवार को एसएसपी दफ्तर के सामने उसने खुद को आग लगा ली. 

हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुलफाम का अपने ससुराल के लोगों से 2 साल से विवाद चल रहा है, जिसमें कई मुकदमे कोतवाली मुजरिया और सिविल लाइन में दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को गुलफाम अपने ससुराल में जबरदस्ती घुस गया था जिसको लेकर उसके साले की पत्नी द्वारा एक अभियोग कोतवाली में पंजीकृत कराया गया.

एसएसपी ने कहा कि उसी मुकदमे के तनाव में आकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि गुलफाम को तत्काल यहां से प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उसको बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है. उसका उपचार चल रहा है. आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
youth set himself on fire outside SSP office in Badaun allegations against police co and others
Short Title
यूपी: बदायूं में SSP ऑफिस के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, CO पर लगाया गंभीर आरो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bareilly
Caption

युवक में आत्मदाह की कोशिश की

Date updated
Date published
Home Title

यूपी: बदायूं में SSP ऑफिस के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, CO पर लगाया गंभीर आरोप

Word Count
325
Author Type
Author