डीएनए हिंदी: भारत में दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी बसती है. ये कहना गलत नहीं होगा कि धरती पर हर 6 में से 1 युवा व्यक्ति भारतीय है. वहीं आबादी के मामले में यूनाइटेड नेशंस की वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स (WPP) रिपोर्ट के मुताबिक भारत 2023 में दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल सकता है. दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी एक तरफ तो देश के लिए वरदान है लेकिन दूसरी तरफ आने वाले समय में चिंता का सबब भी है. इतनी बड़ी युवा आबादी के साथ 15 साल बाद आश्रितों की संख्या में इजाफा होने का अनुमान है. यह कई चुनौतियां खड़ी कर सकता है. जानते हैं क्या होता है आश्रित वर्ग और क्या हैं आने वाले समय की चुनौतियां-

क्या होता है आश्रित वर्ग
आश्रित वर्ग 14 या उससे कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के बुज़ुर्ग को माना जाता है. आंकड़े बताते हैं कि 2018 के बाद से भारत की आबादी का वर्किंग क्लास आश्रित आबादी से अधिक हो चुका है. कामकाजी उम्र की आबादी में यह उछाल 2055 या इसके शुरू होने के 37 साल बाद तक बना रहेगा.

ये भी पढ़ें- इस राज्य में बच्चा गोद लेने पर मिलेगी 6 महीने की छुट्टी, जानें Adoption Leave से जुड़े हर सवाल का जवाब

कामकाजी आबादी से दोगुनी होगी बुजुर्ग आबादी
रिपोर्ट के मुताबिक यह बदलाव सबसे पहले दक्षिणी राज्यों में दर्ज किया जाएगा. इसमें तमिलनाडु और केरल की लगभग 20% आबादी 2036 तक 60 वर्ष की आयु को पार कर जाएगी. इस जनसांख्यिकीय बदलाव में भारत अकेला नहीं है. रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद 20वीं सदी के मुकाबले जनसंख्या वृद्धि कम हो रही है.

आज के समय में एशिया में जापान एकमात्र ऐसा देश है जहां वृद्धावस्था निर्भरता अनुपात 40 से अधिक है. दूसरी तरफ अनुमान है कि 2050 तक दुनिया भर में 55 से अधिक देश उस अनुपात को पार कर जाएंगे. यानी दुनिया की लगभग 40% आबादी वृद्धावस्था में कदम रख चुकी होगी. अनुमान ये भी है कि दुनिया भर में बुजुर्ग आबादी (65 वर्ष और अधिक) का कामकाजी आबादी (15-64) से अनुपात दोगुना हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Live in Relationship Law in India: ये हैं लिव-इन से जुड़े 5 अधिकार, कोर्ट भी लगा चुका है मुहर

भारत में सबसे कम हैं पेंशन प्राप्त करने वाले बुजुर्ग
डेमोग्राफिक आंकड़ों पर नज़र डालें तो आने वाले 20 साल में देश में समय के साथ युवा आयु वर्ग की जनसंख्या तेज़ी से घटेगी जबकि भारत में वृद्ध आबादी का हिस्सा बढ़ना तय है. इतनी बड़ी आबादी के तेज़ी से बूढ़े हो जाने पर देश की जनसंख्या का बड़ा हिस्सा पेंशन पर निर्भर हो जाएगा. हालांकि भारत में पेंशन प्राप्त करने वाले बुजुर्गों की हिस्सेदारी सबसे कम है. आसान शब्दों में कहें तो देश में ज़्यादातर कमाने वाले लोग अपनी पेंशन को लेकर सजग नहीं है. वही NPS के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी के बावजूद देश में पेंशन सेविंग केवल 14% लोग करते हैं. 

ये भी पढ़ें- Divorce Law in India: शादी-झगड़ा-तलाक, इसके बाद किसे और कितना मिलता है गुजारा भत्ता? जानें हर सवाल का जवाब

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Youth Population To Decrease By 2036 Elder Population To Increase Says Report
Short Title
युवाओं से ज्यादा हो जाएंगे बुजुर्ग, 2036 में देश के सामने होंगी ये चुनौतियां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
demographic changes in India
Caption

Demographic Changes in India

Date updated
Date published
Home Title

युवाओं से ज्यादा हो जाएंगे बुजुर्ग, 2036 में देश के सामने होंगी ये चुनौतियां