डीएनए हिंदी: भारतीय सेना में भर्ती के लिए होने वाली अग्निवीर परीक्षा में फेल होने से निराश एक युवक ने जान दे दी. उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रहे 22 वर्षीय युवक ने सुसाइड लेटर में लिखा कि वह अगले जन्म में सैनिक जरूर बनेगा. अलीगढ़ के इस युवक का शव नोएडा सेक्टर 49 में किराए के फ्लैट में मिला है. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद युवक की लाश परिजन को सौंप दी है.
पुलिस को पता चला है कि युवक अलीगढ़ का रहने वाला था और नोएडा में किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें युवक ने लिखा है, 'अगले जन्म में सैनिक बनूंगा.' जान देने वाला युवक सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रहा था लेकिन फेल हो जाने की वजह से वह काफी निराश था.
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में सेना के जवान को पीटकर मार डाला, सत्ताधारी DMK के पार्षद फरार
सुसाइड लेटर में बताई अपनी कहानी
तीन पन्नों के सुसाइड नोट में उसने कई सारी बातें लिखी हैं. उसने बताया है कि उसे अपने जीवन में कितनी चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अपने लेटर में उसने लिखा है, 'पापा आपको मुझसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाया.' उसने लिखा है कि पेपर देने के बाद से ही उसे डर लग रहा था कि उसके नंबर कैसे आएंगे.
यह भी पढ़ें- बम और गोला, बारूद नहीं, कॉफी बन रही है बस्तर की नई पहचान, देखें PHOTOS
युवक ने लिखा है कि उसने बहुत मेहनत की लेकिन कुछ भी हासिल नहीं कर सका. उसने यह भी कहा है कि अगर वह इस जीवन में सैनिक नहीं बन पाया तो अगले जीवन में सैनिक जरूर बनेगा. उसने अपनी मां के लिए लिखा है कि उसके सारे मेडल और सर्टिफिकेट उसकी तस्वीर के साथ घर में ही रखना. पोस्टमॉर्टम के बाद उसके शव को अलीगढ़ भेज दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Agniveer परीक्षा में हुआ फेल, 'अगले जन्म में सैनिक बनूंगा' लिखकर दे दी जान