उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत से हंगामा बरपा है. घटना राया सत्ती पुलिस चौकी की है. परिजनों ने आरोप लगाया कि कस्टडी में पुलिस ने मृतक इरफान को दवा नहीं लेने दी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा. संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार ने बताया कि सोमवार को करीब साढ़े 11 बजे शफीक बेगम नाम की महिला ने नखासा थाना क्षेत्र के राया सत्ती पुलिस चौकी में शिकायत दी थी. जिसमें उसने आरोप लगाया कि इरफान के माध्यम से किसी को 6 लाख रुपये दिए थे.
लेकिन जिस व्यक्ति को पैसे देने का दावा किया गया उसका कहना है कि मुझे पैसे मिले ही नहीं. महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस इरफान को हिरासत में लेकर चौकी ले आई. पुलिस ने कहा कि इरफान ने चौकी में कहा कि उसे दवा लेने की जरूरत है, जिसकी उसे अनुमति दे दी गई. उसने सीने में दर्द की शिकायत की तो उसे उसके बेटे के साथ पुलिस चौकी से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है.
पुलिस ने आरोपों को बताया निराधार
SP ने कहा कि पुलिस द्वारा दवा न लेने देने का आरोप पूरी तरह से निराधार है. उन्होंने कहा कि चौकी पर CCTV कैमरे लगे हुए हैं और पिता-पुत्र कुछ मिनट तक ही वहां पर रुके थे. अधिकारी ने कहा कि पुलिस चौकी प्रभारी ने खुद उन्हें दवा लेने को कहा था.
एसपी ने कहा कि राया सत्ती में उस समय की सीसीटीवी फुटेज उनके द्वारा जारी की गई है, जिसमें दिख रहा है कि उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा पानी दिया गया जिससे उसने दवा पी थी. लेकिन कुछ देर बाद वह खुद ही चलते हुए गिर गया.
यह भी पढ़ें- 'कोलकाता पुलिस जांच करती तो दोषी को होती फांसी...' संजय रॉय को उम्रकैद मिलने से CM ममता नाराज
मृतक की पत्नी रेशमा ने आरोप लगाया कि 5 पुलिसकर्मी उसके पति को गिरफ्तार करके ले गए थे. उसने कहा कि उसके पति बीमार हैं और मुरादाबाद में उनकी नाक की हड्डी का ऑपरेशन हुआ है. पत्नी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें दवा भी नहीं लेने दी और गिरफ्तार कर लिया. मृतक के पांच बच्चे हैं.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
संभल में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों का आरोप- पुलिस ने नहीं लेने दी दवा