सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आए दिन कुछ-न-कुछ वायरल होता रहता है. कभी-कभार वायरल हो रही ये चीजें बहुत मजेदार होती हैं. हाल ही एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो एक ज्वेलरी की दुकान का है, अगर आप सोशल मीडिया इस्तेमाल करते है तो आपने ये वीडियो जरूर देखा होगा. आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या नजर आ रहा है जो वो वायरल हो रहा है.
शीशे में देखने लगा फेस
दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडयो में देखा जा सकता है कि किस तरह एख युवक ज्वेलरी की दुकान पर चेन खरीदने गया. महिला उसके गले में चैन पहनाती है और इसके तुरंत बाद वो वहां से भागता है. महिला को लगता है कि वो भाग रहा है तो वो भी तुरंत छलांग लगाकर उसका पीछा करती है. मगर वो आदमी दुकान के बाहर नहीं गया बल्कि भागकर शीशे के पास गया और देखने लगा कि चैन कैसा लग रहा है.
Mini heart attack pic.twitter.com/HfEwHjpEaV
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) January 2, 2025
खूब वायरल हो रहा वीडियो
महिला और दुकान में मौजूद लोग इसे देखकर हंसने लगते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये वीडियो चाइना का है क्योकिं वाडियो में देखा जा सकता है कि दुकान का नाम चाइना से शुरू होता है. वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मिनी हार्ट अटैक'.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
'
- Log in to post comments

Viral Video
Viral: 1 सेकेंड के लिए लगा कि हो गई चोरी, लेकिन अंत में निकला मजेदार प्रैंक, देखें Video