उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के पहले दिन ही एक शख्स ने होटल में अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी. अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने वाला अरशद का वीडियो अब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक ने बताया है कि उसने अपनी मां और चार बहनों की हत्या क्यों की. वीडियो में अरशद ने बताया है कि लखनऊ में वह जिस जगह रहता था वहां कई बस्तीवाले उसे परेशान कर रहे थे. अरशद मूलरूप से आगरा का रहने वाला है. उसकी उम्र 24 बताई जा रही है. आरोपी अरशद आगरा के इस्लाम नगर स्थित टेढ़ी बगिया का निवासी है. वह 30 दिसंबर को परिवार के सात लोगों के साथ आगरा से लखनऊ गया था. यह परिवार लखनऊ के चारबाग नाका इलाके के होटल शरणजीत के कमरा नंबर-109 में रुका था.
वीडियो में क्या बोला अरशद?
आरोपी अरशद ने वीडियो में कहा है कि उसने ये कदम बहुत ही थक-हारकर अपनाया है. वीडियो में उसने कहा, 'आज मैंने अपने हाथों से अपनी बहनों को और अपने आप को मारा है. जब पुलिस को यह वीडियो मिले तो, एक बार जानिए इस सब चीजों के जिम्मेदार बस्ती वाले हैं. उन्होंने हमारे घर छीनने के चक्कर में न जाने कितने जुल्म हम लोगों पर करे. हमने आवाज उठाई, लेकिन हमारी किसी ने न सुनी आज तक. इसलिए मजबूरन आज हमें दस पंद्रह दिन हो गए, फुटपाथ पर सो रहे हैं. ठंड में भटक रहे हैं. हमारा घर उन्होंने छीन लिया है. मकान के पेपर्स हमारे पास हैं और जो हम मंदिर के नाम करना चाहते थे.'
'हम धर्म परिवर्तन करना चाहते थे'
अरशद ने वीडियो में बताया है कि हम अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे, इसलिए हमने सारे पेपर्स अपने पास रखे हैं. पुलिस को यह वीडियो मिले तो लखनऊ पुलिस से और योगी से यह गुजारिश है इन जैसे मुसलमानों को छोड़ना मत. आप जो कर रहे हो, बहुत बढ़िया कर रहे हो. ये मुसलमान हर जगह जमीन पर कब्जा करते हैं और लोगों पर जुल्म करते हैं. न जाने कैसे-कैसे काम धंधे करते हैं. नकली नोटों के धंधे करते हैं. हमने बहुत दिन से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की, हम नहीं करवा सके और हमारी मौत के जिम्मेदार पूरी बस्ती वाले हैं और उससे मुख्य इंसान रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अजहर और इसके रिश्तेदार हैं. ऑटो चलाते हैं और भी उसके गली में रिश्तेदार रहते हैं.
यह भी पढ़ें - Lucknow Special: लखनऊ की वो 110 साल पुरानी डिश, एक ऐसा स्वाद जो बना लेता है सबको अपना दीवाना
योगी जी ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना,जिसने हमारा जीना हराम कर दिया,हमारे घर पर कब्जा करना चाहते हैं
— Nishant Chaurasiya (@YourGhanshyam) January 1, 2025
आरोपी हमारी बहनों को बेचना चाहते थे,मैंने उन्हें बचाया,आज ये बहुत तड़पी हैं"
ये बातें उस अरशद की हैं,जिसने लखनऊ में बाप के साथ मिलकर मां और 4 बहनों की हत्या कर दी#Lucknow #Murder pic.twitter.com/6hUL16rRRU
आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि घटना नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरनजीत में हुई है. त्यागी ने बताया कि आरोपी की पहचान अरशद (24) के रूप में हुई है जिसने इस घटना को कथित तौर पर अंजाम दिया है. मृतकों की पहचान आलिया (9), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) के रूप में हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'योगी-मोदी जी इन जैसे मुसलमान मत छोड़ना', लखनऊ में मां-चार बहनों की हत्या के बाद आरोपी अरशद का वीडियो वायरल