डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में सरकार संभालने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का ढिंढोरा पीटा है. विकास दुबे के एनकाउंटर से लेकर उमेश पाल हत्याकांड के गुनहगारों तक के साथ हुए एनकाउंटर ने यह साबित कर दिया है कि सरकार को बदमाशों के एनकाउंटर से परहेज नहीं है. अब मुजफ्फरनगर के एक बदमाश ने कुछ ऐसा किया है, जो साबित कर रहा है कि योगीराज में बदमाश बेहद डरे हुए हैं.

मुजफ्फरनगर में एक बदमाश मंसूरपुर थाने में पुलिस के सामने अनोखे अंदाज में सरेंडर करने पहुंचा. वह गले में तख्ती डालकर सरेंडर करने पहुंचा. बदमाश के साथ दो साथी बदमाशों को मंगलवार रात में दूधादेही डोहरा मार्ग पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया था. वह फरार हो गया था. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया तो उसने डरकर सरेंडर कर दिया. 

इसे भी पढ़ें- Lion Hippo fight video: इस जानवर के आगे शेर भी बन गया भीगी बिल्ली, देखें कैसे दुम दबाकर भागा

गले में तख्ती डालकर थाने में पहुंचा बदमाश

बदमाश अपने गले में तख्ती डालकर पहुंचा था. तख्ती में लिखा था, 'योगी जी मुझको माफ करना, गलती म्हारे से हो गई.' पुलिस ने फरार बदमाश का चलान कर दिया है. पुलिस केस से जुड़े अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. 

कौन है सरेंडर करने वाला शख्स?

सरेंडर करने वाले शख्स का नाम अंकुर है. वह मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह में शामिल है. आरोपी मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में हाथ में तख्ती लेकर आत्मसमर्पण करने पहुंचा था.

स्टेशन हाउस ऑफिसर रजत त्यागी ने कहा, आरोपी बुधवार को ग्राम प्रधान और अपने परिवार के सदस्यों के साथ एनकाउंटर के डर से थाने पहुंचा. उसने माफी भी मांगी और संकल्प लिया कि वह फिर कभी कोई अपराध नहीं करेगा. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.  

योगी राज में 9,000 मुठभेड़

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद से उत्तर प्रदेश में 9 हजार से अधिक मुठभेड़ हुई है. इनमें लगभग 160 संदिग्ध अपराधी मारे गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Yogi Ji Maaf Karna galti mhare se ho gayi bike thief surrenders in Muzaffarnagar crime news
Short Title
'योगी जी, गलती म्हारे से हो गई,' जब गले में तख्ती टांग सरेंडर करने पहुंचा बदमाश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गले में तख्ती टांगकर सरेंडर करने पहुंचा बदमाश.
Caption

गले में तख्ती टांगकर सरेंडर करने पहुंचा बदमाश. 

Date updated
Date published
Home Title

'योगी जी, गलती म्हारे से हो गई,' जब गले में तख्ती टांग सरेंडर करने पहुंचा बदमाश