उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेटियों की शादी के लिए एकमुश्त रकम देने की बात कही है. अगर आप भी अविवाहित हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो योगी सरकार की 'शादी अनुदान योजना' का लाभ उठा सकते हैं. समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग (हिंदू) के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना संचालित की जा रही है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए http://shadianudan.upsdc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  इस योजना के तहत योगी सरकार जरूरतमंद परिवारों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता करती है. इस योजना का लाभ ले सकते हैं. 

ऐसे करें आवेदन 
उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए इच्छुक आवेदकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद डिटेल भरनी होगी. फ‍िर आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीटी प्राप्‍त होगा. ओटीटी के बाद फॉर्म में आपको अपनी आय, जाति और अन्‍य जरूरी कागजात अपलोड करने होंगे. इसके बाद वेरिफाई होने के बाद आपके खाते में 20 हजार रुपये आ जाएंगे. बता दें, इस योजना का लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा जिनकी सालाना कमाई एक लाख रुपये से कम है. 


यह भी पढ़ें - CM Yogi Adityanath ने अंग्रेजी को लेकर समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, 'गरीबों के बच्चों को कठमुल्ला बनाना चाहते हैं' 


 

योजना का लाभ लेने की शर्तें
शादी अनुदान योजना का लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रुपये और शहरी क्षेत्र में 56,460 रुपये से अधिक न हो. इसके अलावा, कन्या की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और वर की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन  के लिए फोटो, बैंक पासबुक (सीबीएस खाता युक्त), आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति), कंप्यूटरीकृत आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और शादी कार्ड अनिवार्य रूप से चाहिए होंगे. शादी की तिथि से 90 दिन पहले और शादी के 90 दिन बाद तक आवेदन किया जा सकता है. एक परिवार से अधिकतम दो बेटियों की शादी के लिए अनुदान दिया जा सकता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Yogi government shadi anudan yojna to daughters in UP they will get this much money at once for their marriage apply like this
Short Title
UP में योगी सरकार का बेटियों को उपहार, शादी के लिए एकसाथ मिलेगा इतना पैसा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
योजना
Date updated
Date published
Home Title

UP में योगी सरकार का बेटियों को उपहार, शादी के लिए एकसाथ मिलेगा इतना पैसा, ऐसे करें आवेदन
 

Word Count
382
Author Type
Author