डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में नाम बदलने की राजनीति पिछले कुछ वक्त से हावी रही है. कई शहरों के नाम बदलने के बाद अब मेट्रो स्टेशन का नाम भी बदला गया है. पहले से ही ऐसी चर्चा थी कि आगरा के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदला जा सकता है. बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के दौरान इसकी पुष्टि भी कर दी. उन्होंने जामा मस्जिद की जगह पर कहा कि शहर का मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. इसके बाद स्पष्ट हो गया है कि मेट्र स्टेशन का नाम मंदिर के नाम पर ही होगा. बता दें कि प्रदेश की राजनीति में पिछले कुछ वक्त से नाम बदले जाने की सुगबुगाहट थी जिस पर सीएम ने मुहर लगा दी है. 

ट्रायल रन की शुरुआत के दौरान की घोषणा 
आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फतेहाबाद स्थित ताज ईस्ट गेट के मेट्रो स्टेशन (Agra Metro) पर मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल रन का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर का मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन भी बनकर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान आगरा मेट्रो रेल और मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया और मेट्रो के काम की तारीफ करते हुए कहा कि काम बेहद तेजी से चल रहा है और यह तय समय से पहले ही पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: सांप पकड़ने नहीं आ रहे थे अधिकारी, खुद पकड़कर नगर निगम के दफ्तर में छोड़ आया

उन्होंने कहा कि आगरा में मेट्रो रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. शहर के लोगों के लिए मेट्रो एक बड़ी सुविधा बनने जा रही है. पर्यटकों के लिए भी मेट्रो से आवागमन करना काफी आसान रहेगा. सीएम योगी ने कहा कि पहले आगरा में मेट्रो रेल परियोजना के काम की समय-सीमा अगस्त 2024 थी. जिस रफ्तार से काम हो रहा है उसे देख लग रहा है कि यह फरवरी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी. बता दें कि लोकसभा चुनावों भी अगले साल ही होने वाले हैं और प्रचार के दौरान शहर में मेट्रो प्रमुख मुद्दा रहेगा. 

यह भी पढ़ें: मणिपुर के सवाल पर राज्यसभा में भड़कीं स्मृति ईरानी, राहुल गांधी पर लगाए ऐसे आरोप 

दिल्ली से मेरठ 40 मिनट में पहुंचेंगे
अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ मेट्रो से आगरा भी जुड़ने जा रहा है, वहीं रैपिड रेल की सुविधा भी दिल्ली-मेरठ के बीच में विकसित की जा रही है. रैपिड रेल का कार्य पूरा होने के बाद दिल्ली-मेरठ की दूरी को मात्र 40 मिनट में पूरा करने में मदद मिलेगी. इससे लोगों के लिए अब दिल्ली-एनसीआर का सफर करना बहुत आसान हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार सड़क और रेल परिवहन को सुचारू रूप से चलाने की दिशा में काम कर रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
yogi adityanath calls jama masjid metro station as mankameshwar temple agra metro rail news
Short Title
CM योगी आदित्यनाथ ने बदला मेट्रो स्टेशन का नाम, जामा मस्जिद की जगह दिया नया नाम 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Yogi Adityanath
Caption

CM Yogi Adityanath

Date updated
Date published
Home Title

CM योगी आदित्यनाथ ने बदला मेट्रो स्टेशन का नाम, जामा मस्जिद की जगह दिया नया नाम