डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में नोएडा को आगरा से कनेक्ट करने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर बधुवार आधी रात से महंगा हो गया है. अब यात्रा के दौरान इस एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करने वाले लोगों को टोल के रूप में ज्यादा रुपये चुकाने होंगे. हालांकि दो पहिया वाहनों, थ्री व्हीलर और किसानों के ट्रैक्टर को राहत दी गई है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर इन लोगों के लिए टोल की दरें नहीं बढ़ाई गई हैं. जेपी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बढ़ी दरों का प्रस्ताव यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को दिया गया था, जिसे प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी थी. 

कितना बढ़ गया टोल?

  • अब कार वालों को ग्रेटर नोएडा से आगरा तक एक तरफ यात्रा करने के लिए 415 रुपए की जगह 437 रुपए चुकाने होंगे.
  • हल्के मालवाहक वाहन को 635 की जगह 684 रुपये टोल के रूप में देने होंगे.
  • 'सिक्स एक्सल' वाहन को 1295 की जगह 1394 रुपये देने होंगे.
  • अत्याधिक भारी वाहन को 2250 की जगह 2729 रुपये देने होंगे.

पढ़ें- Noida Twin Tower का मलबा किया जाएगा रिसाइकिल, कंपनी ने बताया किस काम में होगा इस्तेमाल

यमुना एक्सप्रेस-वे ने टोल बढ़ाने की दी यह दलील

यमुना विकास प्राधिकरण के CEO डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि कंपनी ने एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर सड़क सुरक्षा के लिए कई बड़े काम किए हैं. वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक्सप्रेस-वे पर टोल दरें बढ़ाई गई हैं. कंपनी ने 28 फरवरी 2022 को टोल बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था. इस पत्र में उत्तर प्रदेश सरकार की 19 फरवरी 2010 और 17 जनवरी 2015 की अधिसूचना को आधार बनाया गया है.

पढ़ें- जानिए आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल का दाम

CEO ने कहा कि वर्ष 2018-19 के बाद टोल बढ़ने का प्रस्ताव आया था लेकिन 14 सितंबर 2021 को टोल दरें यथावत रखने का फैसला लिया गया था. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि IIT दिल्ली के सड़क सुरक्षा ऑडिट में दिए गए सुझावों पर काम किया गया है. सड़क सुरक्षा के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर 22 सुधार किए गए हैं. जिन पर कंपनी ने 130.54 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने कहा कि इसे आधार बनाते हुए नई दरें प्रस्तावित की गई थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
yamuna expressway toll price check list noida jewar mathura vrindavan agra toll price
Short Title
Yamuna Expressway पर सफर हुआ महंगा लेकिन इन लोगों को राहत, देखिए लिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yamuna Expressway
Caption

Yamuna Expressway

Date updated
Date published
Home Title

Yamuna Expressway पर सफर हुआ महंगा लेकिन इन लोगों को राहत, देखिए लिस्ट