सर्दियों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. जिसकी वजह से ड्राइव करना बहुत मुश्किल हो जाता है. यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से दौड़ती गाड़ियों दुर्घटनाएं की शिकार हो जाती हैं. इन हादसों से बचने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे समेत अन्य हाईवों पर स्पीड लिमिट में बदलाव किया गया है.
यमुना विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने 15 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी 2024 तक के लिए एक्सप्रेसवे पर स्पीड के नियम लागू किए हैं. नए नियमों के मुताबिक हल्के वाहन यानी कार, टैक्सी, वैन समेत अन्य की अधिकतम स्पीड 100 किमी/ घंटा से घटाकर 80 किमी/घंटा कर दी गई है.
ओवर स्पीड पर कितना लगेगा जुर्माना?
वहीं बस, ट्रक, डंपर जैसे भारी वाहनों की मैक्सिमम स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटे से घटकार 60 किमी/ घंटा कर दी गई है. अगर इस स्पीड लिमिट से ज्यादा तेज गाड़ी चलाई तो 2000 से लेकर 4000 रुपये तक चालान कटेगा. इतना ही नहीं अगर कोई गाड़ी स्पीड में ओवरटेक करने की कोशिश करती है तो उसपर भी जुर्माना लगेगा. यह नियम अगले 3 महीने के लिए लागू रहेगा.
बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे यूपी के गौतम बुद्धनगर (ग्रेटर नोएडा) से आगरा को जोड़ने वाला 165 किलोमीटर लंबा हाईवे है. जिसपर अक्सर फर्राटे से गाड़ियां दौड़ती हैं. घने कोहरे की वजह से इस रूट पर कई गाड़ियां एकसाथ चपेट में आ जाती हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Yamuna Expressway पर गाड़ियों के लिए बदले नियम, गलती की तो कटेगा मोटा चालान