Yamuna Cleaning Mission Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली की यमुना की गंदगी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. दिल्ली में 70 में 48 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी ने भी वादा किया था कि उनकी सरकार बनते ही वे यमुना की सफाई का काम शुरू करेंगे. वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यमुना की सफाई का वादा किया था. अब दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली में यमुना की सफाई का काम शुरू करवा दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम ने जो वादा किया उस पर काम शुरू हो गया है. 

दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से कहा गया, 'यमुना नदी की सफाई पर काम पहले ही शुरू हो चुका है, जिसमें ट्रैश स्किमर, वीड हार्वेस्टर और एक ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट के साथ आज से नदी में सफाई अभियान शुरू हो गया है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कल मुख्य सचिव और एसीएस (आई एंड एफसी) से मुलाकात की और उन्हें तुरंत काम शुरू करने के लिए कहा.' न्यूज एजेंसी ANI पर पर यमुना सफाई के वीडियोज शेयर किये गए हैं. 

चार चरणों में होगा काम
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव के साथ बैठक कर तुरंत सफाई कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. इसके तहत चार स्तरीय रणनीति अपनाई गई है.

  1. सबसे पहले, यमुना नदी में जमा कचरा, गाद और अन्य गंदगी को हटाया जाएगा.
  2. इसके साथ-साथ नजफगढ़ ड्रेन, सप्लीमेंट्री ड्रेन और अन्य बड़े नालों की सफाई भी शुरू की जाएगी.
  3. मौजूदा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STPs) की क्षमता और कामकाज की रोज निगरानी होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे प्रभावी रूप से काम कर रहे हैं.
  4. करीब 400 MGD (मिलियन गैलन प्रतिदिन) सीवेज ट्रीटमेंट की कमी को पूरा करने के लिए नए STP/DSTP बनाने और चालू करने की समयबद्ध योजना लागू की जाएगी. 

3 सालों में यमुना सफाई का प्लान
यमुना सफाई का प्लान 3 सालों का बनाया गया है. लगभग 3 वर्षों में नदी की सफाई का लक्ष्य रखने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना के कार्यान्वयन के लिए विभिन्न एजेंसियों और विभागों के बीच निर्बाध समन्वय की आवश्यकता होगी जिसमें डीजेबी, आई एंड एफसी, एमसीडी, पर्यावरण विभाग, पीडब्ल्यूडी और डीडीए शामिल हैं. इसके अलावा, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति भी उच्चतम स्तर पर निगरानी करेगी (डीपीसीसी) को शहर में औद्योगिक इकाइयों द्वारा नालों में अनुपचारित अपशिष्टों के निर्वहन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.

यहां देखें यमुना सफाई का वीडियो


यह भी पढ़ें - दिल्ली प्रदूषण के विरोध में वीरेंद्र सचदेवा ने लगाई यमुना में डुबकी, अब हो गई खुजली और सांस लेने में दिक्कत


 

यमुना सफाई का पिछला प्रयास इसलिए हुआ था ठप 
यमुना सफाई का यह पहला प्रयास नहीं है, बल्कि 2023 में ऐसा प्रयास किया गया था. जनवरी 2023 में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण  ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति बनाई थी, जिसने मिशन मोड में यमुना की सफाई का काम शुरू किया था. इस समिति की पांच बैठकें भी हुईं, जिनमें सफाई कार्य की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की गई. हालांकि, जुलाई 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी. इसके बाद, तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने 10 जुलाई 2023 को एनजीटी के आदेश पर रोक लगा दी. इसके बाद यमुना की सफाई से जुड़े सभी कार्य ठप हो गए. 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Yamuna cleaning started in mission mode in Delhi, LG said I fulfilled the promise made this is the complete plan to clean the river in 3 years
Short Title
दिल्ली में मिशन मोड में शुरू यमुना की सफाई, LG बोले-जो वादा किया वो निभाया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में मिशन मोड में शुरू यमुना की सफाई, LG बोले-जो वादा किया वो निभाया, 3 साल में नदी को साफ बनाने का ये है पूरा प्लान

Word Count
639
Author Type
Author