डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि आतंकी याकूब मेमन की कब्र को दरगाह बनाने की साजिश रची रही है. दरअसल मुंबई के मरीन लाइंस इलाके में स्थित बड़ा कब्रिस्तान में याकूब मेमन की कब्र है. इस समय उसकी कब्र के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. 1993 में मुंबई में हुए बम धमकों से जुड़े मामले याकूब मेमन को साल 2015 में फांसी दी गई थी. उसके बाद उसे बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया था. अब उसकी कब्र पर कई बदलाव देखे जा सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी याकूब मेमन की कब्र को मार्बल और एलईडी लाइट से सजाया गया है. पूरे कब्रिस्तान में यह एकमात्र ऐसी कब्र है जहां विशेष सौंदर्यीकरण नजर आ रहा है. इस मामले पर कब्रिस्तान के कर्मचारी अशफाक अहमद ने बताया कि कब्रिस्तान की जो टाइमिंग रहती है उसके हिसाब से लाइट जलती है और बंद हो जाती है. याकूब की कब्र पर लाइट की बातें किसी की शरारत है. उन्होंने यह भी बताया कि कब्रिस्तान में किसी के आने पर पाबंदी नहीं है. बताया जा रहा है कि याकूब मेमन के परिवार द्वारा ही उसकी कब्र का सौंदर्यीकरण किया गया था.
पढ़ें- सपा के 100 विधायक बीजेपी में आने को तैयार... डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा
भाजपा ने उद्धव पर साधा निशाना
याकूब मेमन की कब्र पर सौंदर्यीकरण को लेकर भाजपा ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. भाजपा के विधायक राम कदम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्या पाकिस्तान के इशारे पर काम करने वाले आतंकी याकूब मेमन की कब्र मजार बन सकती है. जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, उन्हें राहुल गांधी और शरद पवार की सपोर्ट थी. उनकी अगुवाई में ये कब्र मजार बन गई. कब्र को सजाया गया. याकूब की कब्र जब मजार बन रही थी तब उद्धव ठाकरे मौन क्यों थे. उद्धव के साथ राहुल गांधी और शरद पवार को भी इस सवाल का जवाब देना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
याकूब मेमन की कब्र को दरगाह बनाने की चल रही साजिश? भाजपा ने उद्धव को लपेटा