X Down Worldwide: सोशल मीडिया साइट 'एक्स', जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, सोमवार को अचानक डाउन हो गया. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल यूजर्स नहीं कर पा रहे थे. एलन मस्क एक्स के मालिक हैं. ऐप्स और वेबसाइट की सर्विस को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, एक्स आउटेज 10 मार्च को दिन के 3:15 बजे के करीब X की वेबसाइट और ऐप में लॉग-इन करने में लोगों को दिक्कत आ रही थी. दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स अब राहत की सांस ले रहे हैं क्योंकि अब सर्विस रिज्यूम हो चुकी है. ट्वीटर इतना अधिक इस्तेमाल किया जाता है कि अगर थोड़े समय के लिए भी इसकी सर्विस रुकती है तो यूजर्स को प्रभावित करती है.
यूजर्स में मचा हाहाकार
ऐप्स और वेबसाइट की सर्विस को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, दिन के 3:30 बजे तक करीब 2,500 लोगों ने X की सर्विस को लेकर रिपोर्ट किया. हालांकि, X की तरफ से सर्विस डाउन होने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. डाउन के कुछ देर बाद दोपहर के करीब 3:45 बजे एक्स की सर्विस फिर से अप हो गई. अब यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आउटेज देखा गया है.
यह भी पढ़ें- Video: एलन मस्क को झटका, लॉन्च के साथ ही फेल हुआ SpaceX Starship रॉकेट, आग के गोले में बदला
पहले भी डाउन हो चुका है एक्स
Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 61 प्रतिशत यूजर्स को वेबसाइट पर एक्स तक पहुंचने में दिक्कत आई. वहीं, 38 प्रतिशत यूजर्स को स्मार्टफोन के ऐप पर इसे चलाने में परेशानी आई. इसके अलावा 1 प्रतिशत यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉग इन करने में परेशानी आई. बता दें, पिछले साल कई बार X की सर्विस डाउन हुई थी, जिसकी वजह से यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का रुख किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दुनिया भर में Down हुआ X, एलन मस्क का ट्विटर डाउन, हजारों लोग कर रहे शिकायत, जानें क्या है वजह