डीएनए हिंदी: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में अब खाप भी मैदान में उतर आई है.  पहलवानों के मुद्दे से संबंधित आंदोलन में उठाए जाने वाले अगले कदमों पर विचार-विमर्श करने के लिए शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में खाप महापंचायत हुई. इसमें खापों और किसान संगठनों के प्रतिनिधि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न स्थानों से जाट धर्मशाला में पहुंचे. महापंचायत के बाद खाप ने केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है.

राकेश टिकैत ने कहा, 'हम सरकार को 9 जून तक का समय दे रहे हैं. बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी से कम पर समझौता नहीं होगा. इस बीच अगर किसी के साथ कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी बृजभूषण सिंह होगी. 9 जून तक अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम पहलवानों को वापस जंतर मंतर छोड़कर आएंगे और देशभर में पंचायत करेंगे. बता दें दो दिन इन महापंचायत में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान की खापों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया है.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: 'ये बदसलूकी सही नहीं' पहलवानों के समर्थन में कपिल देव की 1983 वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेट टीम

राकेश टिकैत ने बनाया प्लान
राकेश टिकैत ने कहा कि देश की बेटियों को हम इंसाफ दिलाने के लिए देशभर में खाप पंचायतें आयोजित करेंगे. शामली में 11 जून और हरिद्वार में  15 से 18 जून तक खाप पंचायत बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए हम कोई बीच का रास्ता नहीं निकालेंगे. हमारी सिर्फ एक ही मांग है बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए, इससे कम कोई भी फैसला मंजूर नहीं है. हमने सरकार को 9 जून तक समय दिया है. अगर कोई कार्रवाई नहीं होती तो हम अपने हिसाब से आंदोलन चलाएंगे.

ये भी पढ़ें- 'फ्री बिजली, हर महीने 3000 रुपये' कर्नाटक सरकार ने लगाई 5 गारंटी पर मुहर, जनता की बल्ले बल्ले

राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन 
वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि उसने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन भेजकर यह निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है कि महिला पहलवानों को यहां जंतर मंतर पर अपना प्रदर्शन जारी रखने की अनुमति दी जाए. यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि खाप महापंचायत के सदस्य महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप का सामना कर रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. कई किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाली SKM ने यह भी कहा कि उसने बृजभूषण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में तेजी लाने और उन्हें गिरफ्तार करने की अपनी मांग दोहराई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
wrestlers protest khap mahapanchayat against brij bhushan sharan singh arresting rakesh tikait ultimatum govt
Short Title
'9 जून तक बृजभूषण हो गिरफ्तार, वरना जंतर मंतर पर खिलाड़ियों': राकेश टिकैत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
khap mahapanchayat
Caption

khap mahapanchayat

Date updated
Date published
Home Title

'9 जून तक बृजभूषण हो गिरफ्तार, वरना जंतर मंतर पर देंगे धरना', खाप पंचायत ने सरकार को दिया अल्टीमेटम