डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर दो हफ्ते से पहलवानों का धरना जारी है. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चेयरमैन बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों को अब किसानों का साथ भी मिल रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में सैकड़ों किसान दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंच गए हैं. इन किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस तमाम हथकंडे अपना रही है. वहीं, खाप पंचायतों के चौधरी भी पहलवानों के समर्थन में दिल्ली आने वाले हैं.
दिल्ली में जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरने में शामिल होने आ रहे किसानों को टीकरी बॉर्डर पर रोक दिया गया है. इसके चलते किसानों की कई गाड़ियां वहीं रुक गई हैं और जाम लग रहा है. किसानों और पुलिस के बीच इस बात को लेकर बहस हो रही है. किसानों ने बॉर्डर पर नारेबाजी भी शुरू कर दी है.
जंतर-मंतर जुड़ी भारी भीड़, पहलवानों के प्रदर्शन और खाप पंचायतों के ऐलान को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर फोर्स बढ़ा दी है. इनमें भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. किसानों का कहना है कि फिलहाल तो उनका प्रदर्शन एक दिन का ही है. हालांकि, अगर सरकार ने इस मसले को हल नहीं किया तो आगे का सोचा जाएगा.
#WATCH | Heavy security deployment at wrestlers' protest site near Jantar Mantar. pic.twitter.com/T1cHaadpih
— ANI (@ANI) May 7, 2023
यह भी पढ़ें- पहलवानों के समर्थन में SKM, 11 से 18 मई तक देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान
VIDEO | A group of farmers trying to enter Delhi to join wrestlers' protest at Jantar Mantar stopped by police at Tikri Border. pic.twitter.com/3L8WyKWgQu
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2023
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 साल में 8 बड़े हमले, 26 सैनिकों समेत कुल 35 लोगों की गई जान
बॉर्डर पर मुस्तैद है दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने किसानों की भीड़ को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर रखी है. इसके अलावा, मिट्टी वाले बड़े-बड़े डंपर भी रखे गए हैं जिनका इस्तेमाल रोड को बंद करने के लिए किया जा सकता है. साथ ही, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राशन या टेंट जैसी चीजें लेकर आने वाली गाड़ियों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाएगा और उनको सीज किया जाएगा.
किसानों के जत्थे सिंघू और टीकरी बॉर्डर पहुंचने लगे हैं लेकिन उन्हें अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के अलावा कई केंद्रीय बलों के सैकड़ों जवान भी बॉर्डर पर मौजूद हैं और किसी भी हाल में किसानों को रोकने के लिए तैयार हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पहलवानों के लिए दिल्ली आए किसान, बॉर्डर पर सख्ती, जंतर-मंतर पर भारी फोर्स तैनात