डीएनए हिंदी: दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक महीने से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने आज महिला महापंचायत करने का ऐलान किया है. पहलवानों का कहना है कि वे नई संसद के सामने ही प्रदर्शन करेंगे. यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवान जैसे ही जंतर-मंतर से संसद की ओर बढ़े दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. रोकने के बावजूद कई पहलवान बैरिकेडिंग लांघकर आगे बढ़े. आगे बढ़ते ही दिल्ली पुलिस ने कई पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है.

दूसरी तरफ, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पहलवानों के समर्थन में आ रहे किसान संगठनों और खाप पंचायतों से जुड़े लोगों को दिल्ली की सीमाओं पर ही रोका गया है. गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत की अगुवाई में सैकड़ों किसान इकट्ठा हो गए हैं. इनका कहना है कि वे नई संसद के सामने महिला सम्मान महापंचायत का आयोजन करेंगे.

यह भी पढ़ें- देश का कलंक, राष्ट्रपति का अपमान और ताबूत, नए संसद भवन के उद्घाटन पर क्या बोलीं विपक्षी पार्टियां?

पहलवानों और पुलिस के बीच जमकर हुई धक्का-मुक्की
दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को नई संसद के पास जाने की अनुमति नहीं दी थी. पुलिस ने महिला सम्मान महापंचायत के आयोजन की अनुमति नहीं दी थी. इसी को देखते हुए सुबह से ही जंतर-मंतर पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी और संसद की ओर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया था. इसके बावजूद जब पहलवान संसद की ओर से चले तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें- RJD ने ताबूत से कर डाली नई संसद की तुलना, बीजेपी बोली- देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए

इस कोशिश में पहलवानों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. कुछ पहलवान बैरिकेडिंग लांघकर आगे की ओर बढ़ भी गए थे. हालांकि, पुलिस ने बाद में सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
wrestlers marching towards new parliament detained before mahila mahapanchayat
Short Title
संसद भवन की ओर जाने से रोके गए, बैरिकेडिंग लांघने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wrestlers Protest
Caption

Wrestlers Protest

Date updated
Date published
Home Title

जमकर धक्कामुक्की के बाद हिरासत में लिए गए पहलवान, जंतर-मंतर से उखाड़े गए तंबू