Delhi women ₹2500 scheme: दिल्ली चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब अपने किए वादे पूरे करने जा रही है. अब दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लागू करने के लिए बैठक बुलाई गई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस योजना को लागू किये जाने का ऐलान किया. दिल्ली सचिवालय में हुई कैबिनेट मीटिंग में महिला सम्मान योजना को मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही रजिस्ट्रेशन की तारीख का ऐलान होगा. वहीं, बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
योजना का लाभ लेने की शर्तें:
- दिल्ली सरकार इस योजना का लाभ किन महिलाओं को देना है उसके लिए मानक तैयार कर रही है.
- सरकारी नौकरी में काम करने वाली महिलाओं को इससे बाहर रखा गया है.
- वे महिलाएं जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा.
- पहले चरण में बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा.
- वे महिलाएं जिन्हें पहले कोई सरकारी पेंशन मिल रही है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- परिवार इनकम टैक्स न भरता हो.
- महिला की आयु 18 से 60 साल के बीच हो.
- आवेदक को आवेदन करने से पहले कम से कम पांच साल तक दिल्ली का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक के पास आधार नंबर होना चाहिए.
- आवेदक के पास दिल्ली में एक एकल संचालित बैंक खाता होना चाहिए, जो उनके आधार नंबर से जुड़ा हो.
- 1 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम आय के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड.
क्या बोलीं सीएम
इस अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'मैं शिक्षा, सुरक्षा और समृद्धि के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी. मेरी बहनों की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है. दिल्ली के विकास के लिए स्वास्थ्य और अन्य कार्यों का रोडमैप तैयार किया गया है.'
'बहनों के लिए जरूरी मुद्दों पर चर्चा'
दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा, 'मैं 1993 से संगठन से जुड़ी हूं, नड्डा जी उन दिनों से हमारे अभिभावक हैं. मैं तीन बहनों और एक भाई के परिवार से हूं, लड़कियों के लिए यह बहुत मुश्किल है. जब मैंने डीयू का चुनाव लड़ा, तो मेरी मां ने कहा कि चुनाव लड़कियों के लिए नहीं है, लेकिन पिताजी ने मुझे प्रेरित किया. यह मेरी पार्टी है, जिसने मेरा साथ दिया. मेरी पार्टी ने मुझे घर से ढूंढ़ा और मुख्यधारा की राजनीति और समाज के लिए काम करने को कहा. आगे उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिन में हमारी सरकार ने उन अनेकों योजनाओं पर चर्चा की, जो दिल्ली की बहनों के लिए बहुत जरूरी थी. पिंक पुलिस स्टेशन की संख्या बढ़ाने के लिए दिल्ली में काम किया जाएगा.'
5100 करोड़ रुपये आवंटित
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा जब हम विकसित भारत की कल्पना करते हैं, तो महिलाओं के बिना सोच भी नहीं सकते. आज मेरे लिए खुशी की बात है कि इस साल 5100 करोड़ का निवेश हुआ है, जिसेस महिला समृद्धि योजना दिल्ली में लागू हो जाए. साथ ही उन्होंने कहा, संसद में बीजेपी की सबसे ज्यादा महिला सांसद हैं, भविष्य में 33 फीसदी महिलाएं लोकसभा में होंगी. पंचायत से लेकर राष्ट्रपति भवन तक महिलाएं नेतृत्व कर रही हैं. आज हमारे पास 2 डिप्टी महिला सीएम और एक महिला सीएम हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

दिल्ली में महिलाएं बनेंगी मालामाल! 2500 रुपये वाली योजना को कैबिनेट की मंजूरी, ऐसे मिलेगा लाभ, ये है प्रोसेस