राजस्थान के अलवर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मामला अरावली विहार थाना क्षेत्र के नयाबास का है. यहां पर एक महिला झांसा देकर पीड़ित के कानों के टॉप्स और रुपए ठग कर भागी थी. ये महिला दवा देकर बच्चों पैदा करवाने का दावा कर रही थी. ये दवा देकर कई रुपयों की ठगी कर परेशान हो गई थी. लेकिन जब ये महिला ये वापस आई तो पड़ोसियों ने महिला को जमकर पीटा.
कुंडल और पैसे लेकर महिला फरार
ठग महिला गुड्डी महवा निवासी दौसा को थाने लेकर आए है. यहां पर पुलिस की पूछताछ में गुड्डी ने कबूल किया है कि वह कि वह पीड़ित महिला से कुंडल और पैसे लेके आए थे. पुलिस ने इसके बैग की तलाशी की तो इसके बैग में बेहोश करने वाली दवा भी मिली थी. वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि उसके 9 सालों से कोई बच्चा नहीं हो रहा था.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली- एनसीआर में झमाझम बारिश, सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे Video
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
पीड़ित ने बताया कि पहले ठग महिला ने दवा लाने के लिए 1 हजार रुपये मांगे फिर बच्चा होने की गारंटी के लिए साढ़े 17 हजार रुपये लेकर दवा लाने चली गई. साथ ही कानों के टॉप्स भी गायब मिले. जब ये महिला वापस आई तो लोगों ने इसे जमकर पीटा. मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और ठग महिला को पकड़कर थाने लेकर गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rajasthan: बच्चा पैदा होने की दवाई देकर महिलाओं से ऐंठती थी मोटा पैसा, जब पकड़ी गई फिर हुआ ये हाल