Delhi women ₹2500 scheme controversy: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद भाजपा ने वादा किया था कि वे दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा पूरा करेंगे. इसी वादे पर शनिवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में बीजेपी की विपदा सरकार के कारण मोदी जी की एक और गारंटी जुमला निकली. महिलाओं के खातों में नहीं आए 2500 रुपये.
'रुपये नहीं, चार सदस्यों की कमेटी मिली'
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि महिला दिवस के अवसर पर वे महिलाओं के खातों में 2500 रुपये डालेंगे पर उसके बजाए आज के दिन दिल्ली की महिलाओं को सिर्फ चार सदस्यों की कमेटी मिली है. 2500 रुपये नहीं मिले हैं.
दिल्ली में बीजेपी की विपदा सरकार के कारण मोदी जी की एक और गारंटी जुमला निकली – महिलाओं के खातों में नहीं आए ₹2500। महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस | LIVE https://t.co/2KI01mAGBF
— Atishi (@AtishiAAP) March 8, 2025
'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'
उन्होंने कहावत खोदा पहाड़ और निकली चुहिया का हवाला देते हुए कहा कि तो आज दिल्ली की महिलाओं के साथ आज ऐसा ही धोखा हुआ है. दिल्ली की महिलाओं को झुनझुना मिला है. अब एक कमेटी बनाई गई है. अब ये कमेटी चर्चा करेगी. फिर रजिस्ट्रेशन के बारे में सोचेंगे. भगवान जानें ये ढाई हजार रुपये कब खाते में आएंगे. आगे आतिशी ने कहा कि धीरे-धीरे दिल्ली के लोगों को पता लगेगा कि भाजपा के सारे वादे एक-एक करके झूठे साबित होंगे.
भाजपा ने बुलाई बैठक
बता दें, दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को एक बैठक बुलाई गई, जिसमें जेपी नड्डा समेत दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी शामिल हुईं. इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस योजना को लागू किये जाने का ऐलान किया. दिल्ली सचिवालय में हुई कैबिनेट मीटिंग में महिला सम्मान योजना को मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही रजिस्ट्रेशन की तारीख का ऐलान होगा. वहीं, बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'दिल्ली की महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2500 रुपये', AAP नेता आतिशी का आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- मोदी की गारंटी जुमला निकली