Delhi women Rs 2500 scheme: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद महिलाओं को 2500 रुपये का देने का वादा अब पूरा होने जा रहा है. दिल्ली सरकार का ऐलान है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं को खुशखबरी देनी है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम रेखा गुप्ता शनिवार को महिला सम्मान निधि योजना की पहली किस्त जारी कर सकती हैं. इस योजना को औपचारिक रूप से मंजूरी देने के लिए कल कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. दिल्ली में बीपीएल कार्डधारक महिलाओं के लिए महिला दिवस खुशखबरी लेकर आ सकता है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस योजना का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. 

कैसे और किन्हें मिलेगा फायदा?

  • दिल्ली सरकार इस योजना का लाभ किन महिलाओं को देना है उसके लिए मानक तैयार कर रही है. 
  • सरकारी नौकरी में काम करने वाली महिलाओं को इससे बाहर रखा गया है. 
  • वे महिलाएं जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा. 
  • पहले चरण में बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा. 
  • वे महिलाएं जिन्हें पहले कोई सरकारी पेंशन मिल रही है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 
  • परिवार इनकम टैक्स न भरता हो. 
  • महिला की आयु 18 से 60 साल के बीच हो. 

यह भी पढ़ें - दिल्ली की नई सरकार नए तेवर में, LG ने प्रशासन में किए बड़े फेरबदल, IAS मधु रानी तेवतिया बनीं CM रेखा गुप्ता की सचिव 


 

ई-रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस
महिला समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को ई-रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. इसके लिए सरकार 8 मार्च को एक पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च कर सकती है. इस पोर्टल पर महिलाएं अपने जरूरी दस्तावेज, जैसे वोटर कार्ड, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र जमा करके आवेदन कर सकेंगी. बताया जा रहा है कि इस योजना से 20 लाख महिलाओं को फायदा होने का अनुमान है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Women of Delhi will get Rs 2500 on these conditions first installment of Mahila Samman Nidhi will be released tomorrow Know the process of registration
Short Title
दिल्ली की महिलाओं को इन शर्तों पर मिलेंगे 2500 रुपये
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली की महिलाओं को इन शर्तों पर मिलेंगे 2500 रुपये, आज जारी होगी 'महिला सम्मान निधि' की पहली किस्त? जानें प्रक्रिया
 

Word Count
324
Author Type
Author