डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बांदा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्रीजी को देखकर एक नर्स कुर्सी से नहीं उठी. यह देखकर मंत्रीजी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने तुरंत ही नर्स को नौकरी से निकालने का आदेश दे दिया. उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामकेश निषाद गुरुवार देर रात को बांदा के जिला अस्पताल पहुंचे थे. इसी के बाद वह महिला अस्पताल भी गए और वहां उन्हें देखकर नर्स नहीं खड़ी हुई. अब मंत्री रामकेश निषाद ने CMO को कहा है कि वह संविदा पर तैनात नर्स की संविदा समाप्त करें.

रामकेश निषाद किसी मरीज से मिलने बांदा जिला अस्पताल पहुंचे थे. यहां मौजूद अन्य मरीजों के तीमारदारों ने उनसे शिकायत की कि जिला अस्पताल का प्रशासन लापरवाही बरतता है. शिकायत के बाद वह सीधे महिला अस्पताल पहुंचे और अपना परिचय बताकर वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ से उनका पद पूछा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल एक महिला कांस्टेबल की हत्या में गिरफ्तार 

'लोवर-टीशर्ट में मंत्री को देख पहचान नहीं पाई'
इस सबके दौरान एक महिला स्टाफ नर्स अपनी कुर्सी से भी नहीं उठी. यह देखकर मंत्री रामकेश निषाद ने तुरंत CMO और CMS को मौके पर बुलाया. उन्होंने सबके सामने ही नर्स की शिकायत की और कहा कि संविदा खत्म करके उनको नौकरी से निकालें.  इस सबके बाद जब महिला अस्पताल की CMS सुनीता सिंह अस्पताल आईं तो उन्होंने नर्स को बुलाकर पूछताछ की.

यह भी पढ़ें- 'आत्मघाती हमले में भारत का हाथ', पाकिस्तान ने RAW को बताया कातिल 

इस पर महिला नर्स ने बताया कि मंत्रीजी लोअर टीशर्ट में थे इसलिए वह पहुंचा नहीं पाई. नर्स ने यह भी कहा कि वह हार्ट की मरीज है इसलिए भी वह नहीं उठी. उन्होंने यह भी कहा कि वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी. हालांकि, मंत्री रामकेश निषाद का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने आदेश दिए कि तुरंत संविदा समाप्त करके उन्हें नौकरी से निकाला जाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
women nurse lost job after she did not stand after seeing up minister in banda hospital
Short Title
मंत्रीजी को देखकर कुर्सी से नहीं उठी नर्स, तुरंत दे डाले नौकरी से निकालने के आदे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Banda District Hospital
Caption

Banda District Hospital

Date updated
Date published
Home Title

मंत्रीजी को देखकर कुर्सी से नहीं उठी नर्स, तुरंत दे डाले नौकरी से निकालने के आदेश

 

Word Count
339