डीएनए हिंदी: बिहार के हाजीपुर में बैंक लूटने पहुंचे तीन लुटेरों को महिला पुलिस ने पस्त कर दिया. बंदूक के जोर पर बंदूक लूटने की कोशिश करने वाले बदमाशों से महिला कॉन्स्टेबल ने ऐसा मुकाबला किया के वे भाग खड़े हुए. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हर कोई महिला पुलिसकर्मियों की तारीफ कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरों का यह गैंग महिला सिपाहियों से पार नहीं पा सका और आखिर में बैंक के गेट से ही हारकर लौटना पड़ा.

रिपोर्ट के मुताबिक, ये लुटेरे बैंक लूटने के मकसद से हथियार लहराते हुए बैंक में घुसे थे. यह घटना हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी की है. सेंदुआरी के उत्तर ग्रामीण बैंक में ग्राहकों की भीड़ थी और बैंक का कामकाज चल रहा था. बैंक के गेट पर दो महिला कॉन्स्टेबल तैनात थीं. अचानक एक के बाद एक करके तीन लुटेरे बैंक में घुसे. इन लोगों ने अपने चेहर पर मास्क लगा रखे थे.

यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड ने नींद में ही कर दी पेशाब, गुस्साई गर्लफ्रेंड ने जो किया वो सुनकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के आगे हार गए लुटेरे
इन तीनों के बैंक में घुसते ही महिला सिपाहियों ने पूछताछ शुरू कर दी और उन्हें रोक लिया. अचानक शुरू हुई पूछताछ से घबराए लुटेरों ने पुलिसकर्मियों पर पिस्टल तान दी. महिला सिपाहियों ने पिस्टल की परवाह न करते हुए तुरंत धावा बोल दिया. दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गई. लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर डराने और हथियार छीनने की कोशिश तो की लेकिन महिला सिपाहियों के आगे उनकी एक न चली.

यह भी पढ़ें- चलती स्कूटी में रोमांस करने वाले लड़के पर गिरी गाज, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

इस छीना-झपटी और हाथापाई में एक सिपाही का दांत भी टूट गया. सिपाहियों ने बताया कि तीनों बदमाशों के पास हथियार थे. महिला सिपाहियों का हौसला देखकर ये तीनों बदमाश अपनी बाइक छोड़कर ही भाग खड़े हुए. अब बाइक के नंबर के हिसाब से लुटेरों की पहचान की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
women constables fights bank robbers in bihar hajipur cctv video goes viral
Short Title
बैंक लुटेरों से भिड़ी महिला पुलिस, मुकाबला ऐसा कि भाग खड़े हुए बदमाश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bank Robbery CCTV
Caption

Bank Robbery CCTV

Date updated
Date published
Home Title

बैंक लुटेरों से भिड़ी महिला पुलिस, मुकाबला ऐसा कि भाग खड़े हुए बदमाश