डीएनए हिंदी: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक मॉल में रात को घूम रही महिला से पुलिस ने सवाल पूछा तो उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया. महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और एक को दांत भी काट लिया. महिला पेश से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है. पुलिस पर हमला करने के आरोप में अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
मामला कोरमंगला के नेक्सस मॉल का है. बताया गया कि महिला रात के 10:30 से शुरू होनी एक फिल्म का शो देखने गई थी. फिल्म देखने के बाद भी वह कुछ घंटों तक मॉल में ही रहीं. रात के ढाई बजे भी वह मॉल में ही थीं जब मॉल बंद किया जा रहा था. वहां मौजूद स्टाफ ने महिला से इतनी देर तक मॉल में रुकने की वजह पूछी तो वह भड़क गई. उसने सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया. मॉल के स्टाफ ने उनसे घर जाने को कहा तो महिला ने गालियां देनी शुरू कर दी और सिक्योरिटी ऑफिसर पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें- फिलिस्तीन के लिए हमदर्दी जताने वालों की तसलीमा नसरीन ने लगाई क्लास
थाने में पुलिस पर फेंकी चप्पल
इसके बाद मॉल के मैनेजर ने पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची ने महिला को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. थाने में पुलिस की टीम ने महिला से सवाल पूछे तो उसने एक सब इन्स्पेक्टर को चप्पल फेंककर मारी. महिला को बताया गया कि सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है, इसके बावजूद वह नहीं मानी और पुलिस पर हमला करती रही.
यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद का दावा, 'सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा ने लिए कैश और गिफ्ट'
उसने भागने की कोशिश की और एक पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया तो महिला ने पुलिसकर्मी के हाथ पर दांत से काट लिया. अब महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 323, 324 और 504 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
श-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रात में ढाई बजे मॉल घूमने पर पूछ लिया सवाल, महिला ने पुलिस को काट लिया दांत