इंडिगो की एक फ्लाइट में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. चेन्नई पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को इंडिगो की दिल्ली-चेन्नई उड़ान में एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में 43 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली-चेन्नई फ्लाइट में घटी घटना
मीनांबक्कम में हवाई अड्डे से जुड़े महिला पुलिस थाने की एक पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यह घटना इंडिगो की दिल्ली-चेन्नई फ्लाइट में हुई. महिला खिड़की के पास बैठी थी और शर्मा उसके पीछे बैठा था. महिला ने आरोप लगाया कि जब वह सो रही थी, तब शर्मा ने उसे गलत तरीके से छुआ.
महिला सो रही थी तभी घटना घटी
हिंदुस्तान टाइम्स पर छपी खबर के मुताबिक, अधिकारी ने आगे बताया कि शाम 4.30 बजे फ्लाइट के चेन्नई में उतरने के बाद महिला ने एयरलाइन स्टाफ से संपर्क किया, जिसने उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में मदद की. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया और बाद में शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें - Viral Video: Indigo की फ्लाइट में बंद हो गया एसी, गर्मी से परेशान यात्री हो गए बेहोश
अधिकारी ने बताया कि आरोपी राजस्थान का रहने वाला है, लेकिन वह काफी समय से चेन्नई में रह रहा है. अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच चल रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IndiGo flight में सो रही थी महिला, यात्री ने की गंदी हरकत, छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार