Crime News: इन दिनों हत्या और क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही बेंगलुरू से एक हत्या का ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. पहले सूटकेस फिर फ्रिज उसके बाद ड्रम और अब फिर से इस केस में आरोपी हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस का इस्तेमाल किया हैं. दरअसल पुलिस बेंगलुरू डोड्डाकम्मनह्लली इलाके के एक फ्लैट से 32 साल की एक महिला का शव सूटकेस से बरामद किया है.
बाथरूम में रखा था शव
इस महिला की पहचान महाराष्ट्र निवासी गौरी खेड़कर के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में पर पुलिस ने उसके पति को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को फ्लैट मालिक ने दी है. जब पुलिस वहां पहुंची तो दरवाजा बंद पाया पुलिस ताला तोड़कर अंदर गई लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला. पुलिस ने बाथरूम में छानबीन की तो एक सूटकेस दिखा जिसे खोलकर देखा तो उसमें गौरी की लाश थी. शव की फॉरेंसिक जांच के बाद पता चला कि उस पर कई बार चाकुओं से बार किए गए हैं.
पुलिस ने गौरी के पति को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि दो साल से शादी शुदा इस जोड़े ने पिछले महीने ही यह फ्लैट किराए पर लिया था. गौरी का पति राकेश एक निजी फर्म में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करता था. पुलिस के अनुसार मुख्य रूप से हत्या का संदेह पति के ऊपर ही है लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है मामले की जांच फिलहाल चल रही है, लेकिन फिलहाल पुलिस ने संदेह के आधार पर गौरी के पति को गिरफ्तार किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Crime News
Crime News: बेंगलुरू में हत्या की सनसनी वारदात, शूटकेस में मिला महिला का शव, जानें क्या है पूरा मामला