हाल ही में मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाने पहुंचे. वो अपनी मां, बेटों, बहुओं और पोते-पोतियों के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंचे. अंबानी परिवार की चार पीढ़ियां हाल ही में महाकुंभ पहुंची और स्नान किया. दुनिया के सबसे बड़े माने जाने वाले इस धार्मिक समागम में शामिल होने आई एक महिला ने संगम में मुकेश अंबानी और उनके परिवार का वीडियो बनाया, जो उससे कुछ ही मीटर की दूरी पर था.
महिला ने कही ये बात
पूनम सोलंकी ने लिखा, "जीवन इतना अप्रत्याशित है कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अंबानी मेरे बगल में कुंभ मेला यात्रा कर रहे होंगे, चाहे वे कुछ भी हों, वे निश्चित रूप से धन्य हैं और मुझे यह तथ्य पसंद है कि वे ईश्वर को प्यार करने वाले इंसान हैं." उसने आगे कहा, "मुझे यह जानकर खुशी हुई कि उन्होंने सही मुहूर्त चुना होगा और कुंभ स्नान की पूर्व योजना बनाई होगी और मुझे कुछ भी पता नहीं था तथा मैं तब यहां आई जब ईश्वर ने मुझे यहां उपस्थित होने के लिए कहा था, इससे मुझे बहुत विशेष महसूस हुआ."
ये भी पढ़ें-Viral: अब बिना महिला मित्र के नहीं घूम सकते चिड़ियाघर, लागू हुआ अनोखा नियम, जानें वजह
वीडियो वायरल
महिला द्वारा बनाय गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप में मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फलों के साथ एक अनुष्ठान करते हुए देखा जा सकता है. जिसमें से एक फल महिला बाद में पानी से उठाती है. इसके बाद, वह मजाक करती है कि अब जब उसके पास फल है तो वह अंबानी की तरह अमीर हो गई है. हालांकि उसके वीडियो की कई लोगों ने तारीफ की, वहीं कई लोगों ने उसके मजाक की आलोचना भी की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'वो धन्य हैं', महिला ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार का बनाया वीडियो, कुछ ही दूरी पर कर रहे थे महाकुंभ स्नान