डीएनए हिंदी: प्रेमी और प्रेमिका के साथ बदसलूकी करते समाज के कई वीडियो आपके सामने आये होंगे. गुजरात के दाहोद जिले से एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां पर एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी के साथ गांव वालों ने हद तक जाकर क्रूरता की. महिला की साड़ी खींचने से लेकर उसके प्रेमी तक की पिटाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया अपर वायरल हो रहा है.
यह हैरान करने वाला मामला गुजरात के दाहोद जिले के फतेपुरा तालुक का है. इस गांव की एक महिला की शादी कहीं और हुई थी लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ कहीं और रहती थी. ऐसे में जब वह प्रेमी के साथ वापस लौटी तो ये बात गांव वालों को नागवार गुजरी. उसके पति और गांव वालों ने सजा देने के नाम पर बदसूलकी की.
यह भी पढ़ें-Congress से समर्थन मांग रही AAP, चन्नी के खिलाफ आरोप लगा रहे भगवंत मान, कैसे मिलेगा साथ?
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
महिला के पति और गांव वालों ने उसके बेहद घटिया काम किया. पहले कुछ लोगों ने महिला और उसके प्रेमी को धक्का देकर जमीन में गिरा दिया. उसके बाद महिला के साथ अभद्रता करने लगे. उन दोनों का बाल पकड़कर खींचते हुए कुछ दूर ले गए. इसके साथ गांव वाले उन दोनों को गालियां भी दे रहे थे. इस बीच महिला की साड़ी खींच ली. साड़ी उसके प्रेमी के सिर पर बांधकर बुरी तरह से पिटाई करने लगे.
यह भी पढ़ें- POCSO का चार्ज, यौन उत्पीड़न के आरोप फिर भी गिरफ्तारी से कैसे बच रहे हैं बृजभूषण शरण सिंह?
गांव वालों के साथ पति ने किया डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि एक तरफ महिला और उसके प्रेमी के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ महिला का पति गांववालों के साथ डांस कर रहा है. सोशल मीडिया पर वडियो वायरल होने के 3 दिन बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्रेमी संग लौटी थी शादीशुदा महिला, गांववालों ने साड़ी खींच ली और प्रेमी को पीटा, मजे में नाचता रहा पति