Delhi Fake Job Viral Video: दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की और एक जॉब कंसल्टेंसी कंपनी की HR के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट होती दिखाई दे रही है. वीडियो में दावा किया गया है कि महिला HR प्रीति मल्होत्रा अपनी फेक जॉब सेंटर चलाती है, जहां जॉब दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे तो लिए जाते हैं, लेकिन काम नहीं होता.
पैसे मांगने पर हुई लड़ाई
वहीं कैंडिडेट के पैसे वापस मांगने पर महिला HR से मारपीट करती है. वीडियो में कैंडिडेट महिला से यह पूछ रही है कि उसने पेमेंट की है या नहीं, लेकिन जब महिला ने थप्पड़ मारा तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई. महिला HR लगातार कैंडिडेट को धमकाते हुए वीडियो बनाने की कोशिश करती है. पुलिस से शिकायत करने की धमकी देती है.
KINDLY INTERVENE @DcpNorthDelhi @DelhiPolice @CPDelhi
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) November 18, 2024
Preeti Malhotra is allegedly running a fake job centre in Wazirpur Computer Market where they take money from candidates in name of job but then don't do anything
When news channel @JhalkoDelhi exposed this after… pic.twitter.com/qlOxQXLRDQ
ये भी पढ़ें- प्लेन में बैठते समय यात्री के फोन की बैटरी फटी, फिर क्या हुआ, देखें Video
इस अकाउंट से वीडियो हुआ पोस्ट
ये वीडियो एक्स पर @DeepikaBhardwaj के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस घटना का खुलासा करने वाली @JhalkoDelhi ने आरोप लगाया कि इस जॉब सेंटर के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज की गई हैं, लेकिन पुलिस सिर्फ समझौता करने का दबाव बनाती है और छात्रों को पैसे वापस मिलने की बजाय और भी डराया जाता है. छात्रों पर झूठे आरोप लगाने की धमकी भी दी जाती है, जैसे कि छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नौकरी देने के नाम पर ठगी कर रही थी महिला, पैसे मांगने पर लड़की को बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो