दिल्ली के एक लड़की ने कहीं जाने के लिए कैब बुक की. सामने से कैब ड्राइवर की ओर से लड़की को अश्लील मैसेज भेजे गए. इस वाकये को लेकर लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जो देखते ही देखते खूब वायरल होने लगी. लड़की की ओर से कैब ड्राइवर द्वारा भेजे गए अभद्र संदेशों का स्क्रीन शॉट भी अपलोड किया गया है. दरअसल इस लड़की का नाम तान्या शर्मा है. वो पेशे से एक वकील हैं. तान्या की ओर से पोस्ट डालने के बाद महिला सुरक्षा को लेकर खूब सारी बातें होने लगीं. तान्या ने ये पोस्ट सोशल मीडिया मंच लिंक्डइन पर ये पोस्ट लिखी है. उन्होंने अपने इस डरावने तजुर्बे को साझा किया कि उनकी ओर से उबर ऐप पर एक राइड बुक की गई, जिसके बाद ड्राइवर की तरफ से अश्लील संदेश भेजे जाने लगे. कैब ड्राइवर ने संदेश में लिखा था कि 'जल्दी आओ ना बाबू यार. मन हो रहा है'. ये वाकया दिल्ली के पॉश इलाके का है.

कंपनी की सर्विस पर उठे सवाल
तान्या ने पोस्ट में मेंशन किया कि 'हमलोग 21वीं शताब्दी में हैं, वहीं अभी भी महिलाओं को ऐसे अनुभवों से दो-चार होना पड़ता है. मुझे ये नहीं पता चल पा रहा है कि इस तरह का वर्ताव आज भी किस वजह से हो रहा है.' तान्या की ओर से संदेश को देखते ही राइड को रद्द कर दिया गया. साथ ही इस घटना की कंपलेन कैब सर्विस उपलब्ध कराने वाली कपनी उबर को की गई. साथ ही उन्होंने उबर की सर्विस को लेकर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किए. उन्होंने लिखा कि क्या इस कंपनी के कस्टमर केयर का काम महज शिकायत के बाद हमदर्दी भरे संदेश भेजना है. ये कौन की प्रक्रिया है?

कंपनी ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ लिया एक्शन
तान्या की पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. तान्या के द्वारा शेयर पोस्ट पर लोगों ने अपने साथ हुए अभद्र अनुभवों को भी साझा किया. एक शख्स ने लिखा कि एक महिला के साथ ऐसा होना बहुत शर्म की बात है. वहीं दूसरे शख्स की ओर से लिखा गया कि महिलाएं सेफ महसूस करें इसका दायित्व कंपनी की होनी चाहिए. पोस्ट के वायरल होते ही उबर का मैनेजमेंट होश में आया, और उस कैब ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लिया गया. उबर की ओर से आरोपी ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित कर दिया गया. एक्शन के बाद तान्या की ओर से पोस्ट लिखकर लोगों को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया गया.


ये भी पढ़ें- UP: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश नईम, 15 दिन पहले ही दिया था बड़ी घटना को अंजाम


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
woman calls out uber after cab driver sends inappropriate messages post viral on social media and sparks action
Short Title
'बेबी, जल्दी आओ ना..', कैब ड्राइवर ने लड़की को भेजा मैसेज, कंपनी की सर्विस पर उठ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर 

Date updated
Date published
Home Title

'बेबी, जल्दी आओ ना..', कैब ड्राइवर ने लड़की को भेजा मैसेज, कंपनी की सर्विस पर उठे सवाल

Word Count
458
Author Type
Author