डीएनए हिंदी: पूरे उत्तर भारत में इस साल कड़ाके की ठंड (Cold Wave) पड़ रही है. कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इतनी ठंड में बच्चों का बाहर निकलना खतरनाक है. यही कारण है कि कई राज्यों में छोटी कक्षाओं के स्कूलों में एक हफ्ते की छुट्टी बढ़ा दी गई है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शीत लहर के चलते स्कूलों की छुट्टियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. स्थानीय प्रशासन ने सख्ती से आदेश दिया है कि किसी भी हाल में स्कूलों को खोला न जाए.
मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर के अलावा कई अन्य शहरों में 8वीं तक के स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. विदिशा और उज्जैन के स्थानीय प्रशासन ने भी स्कूल बंद रखने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा में भी 8वीं कक्षा तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार में जातिगत जनगणना शुरू, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोले 'अब मिलेगा सही आंकड़ा'
दिल्ली में भी बढ़ गईं छुट्टियां
राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर चल रही है. दिल्ली सरकार ने सर्दी की छुट्टियां दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी हैं. अब दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों का स्लेबस पूरा करने और उनकी अकैडमिक परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए कुछ सेशन चलाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की नहीं आई 13वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Winter Vacation: बढ़ती ठंड में बच्चों की बल्ले-बल्ले, एक हफ्ते के लिए बढ़ गईं स्कूलों की छुट्टियां