संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Sessiom) अब तक कई बार हंगामे की भेंट चढ़ चुका है. शुक्रवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) के सभापति ने बताया कि पिछले दिन सदन स्थगित किए जाने के बाद कांग्रेस (Congress) सांसद की सीट के नीचे नोटों के बंडल मिले थे. सुरक्षा अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है और अब मामले की जांच चल रही है. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेस सांसदों ने आपत्ति दर्ज की, तो दूसरी और बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इसे सदन की गरिमा के लिए गंभीर विषय बताया है. 

अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे मिले नोट 
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि कल (गुरुवार को) 5 दिसंबर, 2024 को सदन के स्थगित होने के बाद, सुरक्षाकर्मी नियमित जांच कर रहे थे. इस दौरान एक सीट के नीचे नोटों के बंडल मिले हैं. सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी दी है और जांच चल रही है. फिलहाल यह सीट तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है. इस पर कांग्रेस सांसदों ने आपत्ति जाहिर की. 


यह भी पढ़ें: टूटा सब्र का बांध! 8 महीने के इंतेजार के बाद दिल्ली कूच करने को तैयार किसान, सख्त हुआ पहरा


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब तक जांच  चल रही है, किसी भी सदस्य का नाम नहीं लिया जाना चाहिए. सभापति ने कहा कि सदन के अंदर रोज नियमों का उल्लंघन होता है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. हमें उम्मीद है कि जांच से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने कांग्रेस सांसदों के हंगामा करने पर भी आपत्ति जताई. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्षी सांसदों का व्यवहार ठीक नहीं है. हमें उम्मीद है कि आप इसकी निष्पक्ष जांच कराएंगे.


यह भी पढ़ें: Sambhal violence: संभल हिंसा में सामने आया विदेशी कनेक्शन! जुमे की नमाज को लेकर शहर में हाई अलर्ट  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Winter Session stir in Rajya Sabha after a bundle of notes found under Congress bench a lot of uproar
Short Title
राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच के नीचे नोटों की गड्डी मिलने से हड़कंप, जमकर हुआ ह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uproar In Rajya Sabha Over Found Notes
Caption

नोटों के बंडल मिलने पर राज्यसभा में हंगामा

Date updated
Date published
Home Title

राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच के नीचे नोटों की गड्डी मिलने से हड़कंप, जमकर हुआ हंगामा
 

Word Count
391
Author Type
Author
SNIPS Summary
संसद का शीतकालीन सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है. शुक्रवार को राज्यसभा में कांग्रेस की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने पर जमकर हंगामा हुआ.
SNIPS title
कांग्रेस की सीट के नीचे मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में जमकर बवाल