संसद में गुरुवार को भी अडानी मामले की जांच के लिए जेपीसी गठन को लेकर विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया. शीतकालीन सत्र (Winter Session) में अब तक संभल हिंसा और अडानी मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोदी-अडानी एक हैं की टीशर्ट पहनकर आए थे. कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वायनाड उपचुनाव जीतकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी भी अपने भाई के साथ नजर आईं.
JPC गठन की मांग पर विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन
अडानी मामले पर जेपीसी गठित करने की विपक्षी सांसदों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. अडानी मामले की जांच की मांग पर प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी अडानी जी की जांच नहीं करा सकते हैं. वह ऐसा कर ही नहीं सकते हैं, क्योंकि अगर ऐसा करेगें, तो इसका मतलब होगा कि उन्हें अपनी ही जांच करानी होगी. मोदी और अडानी एक हैं... दो नहीं हैं, एक ही हैं.' इसके अलावा, संभल हिंसा को लेकर भी विपक्षी दलों का प्रदर्शन चल रहा है.
मोदी अडानी एक है और इस सच्चाई को मीडिया आपको कभी नहीं दिखाएगा। pic.twitter.com/Dum0IQb0qR
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2024
यह भी पढ़ें: Maharashtra में आज Devendra Fadnavis के सिर सजेगा ताज, जानें शपथ ग्रहण की हर डिटेल
BJP ने भी राहुल गांधी पर किया पलटवार
इधर बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी संभल जाना चाहते हैं. वह हाथ में संविधान की प्रति लहराते रहते हैं, लेकिन असल में संविधान नहीं मानते हैं. बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, 'राहुल गांधी संविधान की प्रति हाथ में लेकर संविधान का उल्लंघन करते हैं. असल में नेता प्रतिपक्ष को संभल नहीं जाना था, बल्कि अपना फोटो सेशन पूरा करना था.' उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी सांसद संभल जाने की मांग बस इसलिए कर रहे हैं, ताकि एक-दूसरे के वोट बैंक को खींच सकें.
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन 3.0 पर बड़ा अपडेट, कैसे थमा गौतमबुद्ध नगर में Farmers Protest, कई किसान नेता हिरासत में
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राहुल गांधी ने फिर अडानी के बहाने PM Modi पर साधा निशाना, 'मोदी और अडानी...'