संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) अब तक काफी हंगामेदार रहा है. कांग्रेस अडानी मुद्दे की जांच जेपीसी से कराने की मांग कर रही है. इसे लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही जमकर हंगामा हो रहा है. बुधवार को भी कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में इसे लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फूल और तिरंगा दिया. रक्षा मंत्री भी मुस्कुराते नजर आए और कांग्रेस सांसद से मुस्कुराते हुए मिलते दिखे.
राजनाथ सिंह को दिया तिरंगा और गुलाब
कांग्रेस सांसद अडानी मुद्दे पर बुधवार को प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान विपक्षी सांसद बीजेपी और एनडीए (NDA) नेताओं को भी गुलाब और तिरंगा दिया है. राजनाथ सिंह जब अपनी गाड़ी से उतरे, तो एक कांग्रेस सांसद ने उन्हें तिरंगा बढ़ाया जिस पर वह मुस्कुराकर कंधे पर हाथ रख निकल गए. इसके बाद राहुल गांधी आगे आए और उन्होंने रक्षा मंत्री को तिरंगा और गुलाब बढ़ाया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस पर मुस्कुराते ही नजर आए, लेकिन उन्होंने गुलाब और तिरंगा स्वीकार नहीं किया.
VIDEO | Winter Session: Lok Sabha Leader of Opposition Rahul Gandhi gifts national flag to Defence Minister Rajnath Singh as he arrives at the Parliament.#WinterSession #RahulGandhi #RajnathSingh pic.twitter.com/iJcIM0jNqr
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2024
यह भी पढ़ें: Bihar: BJP नेता को ही 'चूना' लगा गई उनकी नई नवेली दुल्हन, लाखों रुपये और गहने लेकर हुई फरार
कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कुछ अन्य दलों के सांसद संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के पास प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए थे. इसी दौरान राहुल गांधी और राजनाथ सिंह का वाकया हुआ, जिसकी वजह से कुछ पल के लिए विपक्षी सांसद भी मुस्कुराते हुए नजर आए. अडानी मुद्दे के अलावा इस सत्र में संभल हिंसा पर भी जमकर हंगामा हुआ है. संसद के दोनों सदनों में इन मुद्दों पर विपक्षी सांसदों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. इस वजह से कई बार सदन की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें: Atul Subhash के सुसाइड से जुड़े खुलासे ने लोगों को किया हैरान, एक्टिविस्ट ने बताया असल सच
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन में Rahul Gandhi का अलग अंदाज, राजनाथ सिंह को दिया गुलाब और तिरंगा