संसद के शीतकालीन सत्र में आंबेडकर (Ambedkar Row) मु्द्दे पर चल रहा विवाद अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है. कांग्रेस अमित शाह (Amit Shah) के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है. दूसरी ओर बीजेपी (BJP) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर धक्का देने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने निलंबन का नोटिस दिया है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन के अपमान का नोटिस दिया है. उन्होंने मांग की है कि जब तक स्पीकर इस पर फैसला नहीं देते हैं, तब तक उन्हें सदन से निलंबित कर दिया जाए.
BJP सांसद ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलाने का आरोप लगाया है. साथ ही संसद की सुरक्षा को भंग करने की कोशिश का भी आरोप लगाया है. दुबे ने लोकसभा स्पीकर को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इतना घटिया विपक्ष मैंने आज तक नहीं देखा है. प्रताप सारंगी बुजुर्ग हैं, दिल की बीमारी है. उन्हें विपक्षी सांसदों को धक्का देते हुए शर्म नहीं आती है?
यह भी पढे़ं: धक्का मुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत, BJP सांसद का आरोप- मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ...
कांग्रेस का प्रदर्शन शुक्रवार को भी संसद में होगा. विपक्षी दल भी इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ हैं. धक्का मुक्की कांड पर राहुल गांधी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी को धक्का नहीं दिया है. बीजेपी के सांसदों ने उन्हें और कांग्रेस सांसदों को अंदर जाने से रोका, उनका हाथ पकड़ा और उन्हें धमकी दी है. बता दें कि अमित शाह के बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए बयान के विरोध में विपक्षी सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं: सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ FIR, 1 करोड़ 91 लाख का लगा जुर्माना, जानें क्या है मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फिर छिनेगी Rahul Gandhi से सांसदी? बीजेपी सांसद ने दिया नोटिस, निलंबन की मांग