राजस्थान के करौली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने रहा है. यहां एक पति ने धोखा खाने के बाद अपनी पत्नी की पोल खोल दी है. सच्चाई सामन आने के बाद रेलवे प्रशासन ने पत्नी को ससपेंड कर दिया है. दरअसल, करौली के नादौती के गांव में रहने वाले मनीष मीणा ने अपनी पत्नी सपना मानी को डमी अभ्यर्थी के जरिए रेलवे में नौकरी दिलाई थी.हैरानी की बात ये है कि पत्नी ने नौकरी मिलते ही कुछ महीनों बाद पति को बेरोजगार कहकर छोड़ दिया. लेकिन मनीष इस धोखे के बाद चुप नहीं बैठा और उसने पत्नी के सारे राज खोल दिए.
पति ने लगाा आरोप
मनीष ने दावा किया है कि शादी के बाद उसने सपना को कोचिंग करवाई और रेलवे की परीक्षा दिलवाई. लेकिन सपना के मौसा चेतनराम ने 15 लाख रुपये लेकर डमी अभ्यर्थी के जरिए नौकरी दिलाने का सौदा किया. मनीष ने बताया कि साल 2019 में सना ने आरआरबी अजमेर से ग्रुप डी की भर्ती के लिए आवेदन किया था. इस दौरान रेलवे गार्ड राजेंद्र ने एजेंट की भूमिका निभाई और सपना की जगह लक्ष्मी मीणा नाम की लड़की को परीक्षा में बैठाया गया.
ये भी पढ़ें-Prayagraj जा रही ट्रेन पर समस्तीपुर में लोगों ने किया पथराव, AC बोगी की खिड़की तोड़ घुसे यात्री
मनीष ने आरोप लगाया कि परीक्षा के दौरान उसकी पत्नी ने दूसरी लड़की से परीक्षा दिलवाई. मनीष का कहना है कि नौकरी लगने के बाद उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया. पति की शिकायत के बाद रेलवे प्रशासन ने सपना मीणा को नौकरी से सस्पेंड कर दिया. मामले में सीबीआई जांच कर रही है. छापे मारी में जब्त किए गए दस्तावेज में पति की बात सच निकली. मनीष ने दावा किया कि उसने जमीन गिरवी रखकर 15 लाख रुपये का कर्ज लिया था, ताकि उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी मिल सके. लेकिन नौकरी लगने के बाद उसने पति को छोड़ दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

प्यार में धोखा! डमी कैंडिडेट और 15 लाख लगा पति ने दिलाई सरकारी नौकरी, पत्नी ने बेरोजगार बता छोड़ा