डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के जशपुर में चुपके से पति की शराब पीना एक महिला को भारी पड़ गया. शराब खत्म हो जाने से इस आदमी को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी पत्नी को ही जान से मार डाला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
मामला जशपुर के कोतवाली शांति नगर का है. गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया है कि उसने अपने घर में शराब रखी थी. कभी-कभार वह इस शराब को पीता था. एक दिन पता चला कि शराब खत्म हो गई है. आदमी ने अपनी पत्नी से पूछा तो पता चला कि शराब तो वह पी गई. इसी बात से उसे गुस्सा आ गया. आरोपी ने खुद बताया है कि गुस्से में उसने अपनी बीवी को जमकर पीटा.
यह भी पढ़ें- शख्स ने धोखे से की दूसरी शादी, दो पत्नियों के बीच पति का 3-3 दिन के लिए हुआ बंटवारा
खुद ही ले गया अस्पताल
पिटाई से घायल महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तो खुद ही उसे अस्पताल भी ले गया. हालांकि, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. बताया गया है कि आरोपी बबलू राम मजदूरी किया करता था और यह उसकी दूसरी शादी थी. आरोपी के पड़ोसियों ने बताया है कि अक्सर वह अपनी बीवी से झगड़ा करता था और उसके साथ मारपीट भी किया करता था.
यह भी पढ़ें- शाहिद कपूर की Farzi की तरह सड़क पर कार से उड़ाए नोट, अब पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम में यह साफ हो गया है कि मारपीट से ही मौत हुई है. मृतका के भतीजे की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और खुद ही सारी कहानी बयान कर दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
घर में रखी थी शराब, बीवी ने चुपके से पी लिया तो गुस्साए पति ने ले ली जान