डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) इन दिनों बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार (Modi Government) पर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में हंगामे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि सरकार महंगाई और कुछ जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी (GST) लगाए जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा से भाग नहीं रही है.
पीयूष गोयल ने कहा, 'कोविड-19 से संक्रमित वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के स्वस्थ होने के बाद इन मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. राज्यसभा में सदन के नेता गोयल ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'लोकतंत्र के प्रति कांग्रेस का रवैया विध्वंसात्मक है. यह (कांग्रेस नेता) जयराम रमेश के उस ट्वीट से भी साबित होता है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस संसद में कामकाज नहीं होने देने में सफल रही है.'
New GST Rates : नए जीएसटी दर से प्रभावित हो सकती है आपकी Lifestyle , क्या असर होगा Healthcare Service पर भी?
पीयूष गोयल ने आरोप लगाया है कि विपक्षी दलों में प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन संसद की कार्यवाही ज्यादा बाधित करेगा.
तीसरे दिन भी नहीं था संसद में हंगामा
बुधवार को लगातार तीसरे दिन महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों में कामकाज नहीं हो सका और कार्यवाही बाधित होने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. पीयूष गोयल ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि वह किसी भी मुद्दे पर बहस को तैयार है और वह पीछे नहीं भाग रही है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अभी कोविड-19 से संक्रमित हैं और एक बार वह ठीक हो जाएं तो महंगाई और जीएसटी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है.
Farmers के लिए गुड न्यूज! यह देश खरीदेगा भारत से गेहूं
दही पर भी पड़ी महंगाई की मार
GST काउंसिल के फैसले लागू होने के बाद सोमवार से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो गई हैं. इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं, जिन पर पांच प्रतिशत जीएसटी देना होगा.
GST पर क्यों ठनी है सियासी लड़ाई, विपक्ष क्यों कर रहा है हंगामा?
विपक्षी दल 5 प्रतिशत जीएसटी वापस लेने की मांग कर रहे हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि जिस जीएसटी परिषद की बैठक में यह फैसला हुआ था उसमें कांग्रेस शासित राज्यों के मंत्री भी शामिल थे. मध्य प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के स्थानीय निकाय के चुनाव परिणामों का जिक्र करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि जनता ने बता दिया है कि वे किसके साथ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लोकतंत्र के प्रति कांग्रेस का रवैया विध्वंसात्मक, क्यों बोले पीयूष गोयल?