डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या नहीं थम रही है. कर्ज, साहूकारों के अत्यचार और प्रकृति की मार से परेशान किसान खुदकुशी के लिए मजबूर हो रहे हैं. हर साल खुदकुशी के आकंड़े बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र के मराठावड़ा क्षेत्र में 2022 में 1,023 किसानों ने आत्महत्या की, जबकि पिछले साल 887 किसानों ने आत्महत्या की थी. मंडलीय आयुक्त कार्यालय की ओर से यह जानकारी सामने आई है. आंकड़े साफ बता रहे हैं कि महाराष्ट्र में किसानों की दशा कितनी दयनीय है.

जालना, औरंगाबाद, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद और बीड जिलों वाले क्षेत्र में 2001 में एक किसान ने आत्महत्या की थी. वर्ष 2001 से अभी तक आठ जिलों के इस क्षेत्र में 10,431 किसानों ने जान दे दी है. आंकड़ों के अनुसार, 2001 से 2010 के बीच सबसे अधिक 379 किसानों ने 2006 में आत्महत्या की थी. 

Nepal में पोखरा एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ Yeti Airlines का प्लेन, 72 लोग थे सवार, अब तक 16 के शव बरामद

नहीं थम रही है किसानों की खुदकुशी 

2011-2020 के दशक में सबसे अधिक 1,133 किसानों ने 2015 में आत्महत्या की थी. एक अधिकारी ने बताया कि 2001 के बाद से जिन 10,431 किसानों ने अपनी जान दी है, उनमें से 7,605 को सरकारी नियमों के अनुसार मदद मिली थी. 

किसानों की आत्महत्या पर क्या कह रहे हैं अधिकारी

कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के मुताबिक, पिछले कुछ वर्ष में इस क्षेत्र में सूखा जैसी स्थिति तथा अन्य में अत्यधिक बारिश देखी गयी जिससे किसानों की परेशानियां बढ़ गई. उस्मानाबाद में जिला प्रशासन के साथ मिलकर किसानों के लिए परामर्श केंद्र चलाने वाले विनायक हेगना ने किसानों की आत्महत्या का विश्लेषण करते हुए लघु स्तर पर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया. 

कब ज्यादा बढ़ते हैं किसानों की आत्महत्या के मामले?

ज्यादातर जानकारों का कहना है कि नीतियां शीर्ष स्तर पर बनाई जा रही हैं लेकिन जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में सुधार लाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इससे पहले किसानों की आत्महत्या के ज्यादातर मामले जुलाई और अक्टूबर के बीच आते थे लेकिन यह प्रवृत्ति बदल गई है. उन्होंने कहा कि दिसंबर और जून के बीच यह संख्या ज्यादा बढ़ गई है. 

उड़ती फ्लाइट में तबीयत खराब होने पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत

विनायक हेगना ने इस संख्या पर लगाम लगाने की नीतियों पर कहा कि इन नीतियों में कमियां ढूंढना और उन्हें बेहतर बनाना एक निरंतर प्रक्रिया है और लोगों का एक समूह होना चाहिए जो इस पर काम करे.

कर्जमाफी के बाद भी क्यों नहीं थम रही है खुदकुशी 

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने कहा, 'किसानों के लिए कर्ज माफी की कई योजनाएं हैं लेकिन आत्महत्या के आंकड़ें बढ़ रहे हैं. जब हम उनका कर्ज माफ करते हैं तो हमें यह भी देखना होता है कि उनकी उपज को अच्छा मुनाफा मिले.'

दानवे ने घटिया बीज और उर्वरक उच्च दामों पर बेचे जाने पर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह कृषि क्षेत्र के लिए हानिकारक हैं. महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने इस मामले पर अभी चुप्पी साधी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Why Tragic increase in farmer suicides in Maharashtra Marathwada region
Short Title
सूखा, बारिश, कर्ज, किसानों के लिए बना काल, महाराष्ट्र में खुदकुशी कर रहे किसान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
महाराष्ट्र में नहीं थम रही किसानों की खुदकुशी. (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

महाराष्ट्र में नहीं थम रही किसानों की खुदकुशी. (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

सूखा, बारिश और कर्ज बना काल, महाराष्ट्र में खुदकुशी कर रहे किसान, कब चेतेगी सरकार